शिवपुरी। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण लोग घरों मे है।शहर मे पूरी तरह से लोकडाउन होने के चलते।शहर के राघवेंद्र नगर निवासी सरस्वती विघापीठ के पूर्व आचार्य, एवं राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के नगर सेवा प्रमुख मनोज सोनी ने सर्व समाज के सुखी, एवं स्वस्थ्य जीवन के लिए समस्त परिजनों के साथ आर्य समाज पद्धति से सर्व समाज के स्वस्थ्य एव सुखद जीवन के लिए कोरोना महामारी से सुरक्षित जीवन की रक्षा के लिए महाम्रत्युंजय मंत्र सहित विशेष आह्वान के साथ हवन आहुतियां देकर समाज हितार्थ धार्मिक आयोजन मे परिजन शामिल रहे।इस अवसर पर बिटिया परिधि का जन्मदिन भी हवन पूजन के साथ मनाया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें