शिवपुरी। 6 मई गुरुवार को सायं 4 बजे से मुख्यमंत्री शिवराज "किल कोरोना अभियान" के संबंध में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संबोधित करेंगे। यह संबोधन लगभग 30 मिनिट का होगा। इस संबोधन को दूरदर्शन और सभी क्षेत्रीय टीवी चैनलों पर, वेवकास्ट लिंक, फेसबुक लाइव, यू ट्यूब, ट्विटर पर देखा व सुना जा सकता है जिनके एड्रेस इस प्रकार हैं – ये है लिंक। क्लिक
सभी कलेक्टर्स से अपेक्षा है कि वे इस संबोधन को देखने, सुनने हेतु निम्नानुसार महानुभावों को सूचित करें –
1. माननीय मंत्रीगण, सांसद, विधायक, जिला क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य, समस्त जनप्रतिनिधि गण।
2. स्वसहायता समूह, जन अभियान परिषद, स्वयं सेवी संस्थाऍं, सामाजिक संस्थाओं आदि के सदस्य ।
3. कोविड-19 के नियंत्रण के लिए सभी जिलों के लिए नियुक्त राज्य स्तरीय प्रभारी अधिकारी, संभागीय आयुक्त, पुलिस महानिरीक्षक ,कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, आयुक्त नगर निगम, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य कार्यपालन अधिकारी नगर पालिका/नगर पंचायत, ग्रामीण विकास विभाग, नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग तथा महिला बाल विकास के जिला/जनपद/ग्राम स्तरीय अधिकारी तथा कर्मचारी ।
कोविड प्रोटोकॉल को देखते हुए जितने अधिकारी/ क्राइसेस मैनेजमेंट ग्रुप के सदस्य कलेक्ट्रेट वीसी रूम में आ सकते हैं वहाँ उपस्थित रहेंगे। शेष सभी टीवी चैनल्स, वेबकास्ट लिंक या सोशल मीडिया साइट्स के माध्यम से जुड़ेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें