6 % से कम संक्रमित वाले जिले से मांगे प्रस्ताव
भोपाल। कोरोना की तीसरी लेयर की तैयारी के साथ वर्तमान हालात पर बात करते हुए सीएम शिवराज चौहान ने साफ कहा कि संक्रमण कम हुआ है लेकिन मई में कोई ढिलाइ नहीं बल्कि सख्ती होगी। खतरा अभी टला नहीं है इसलिये कर्फ्यू में ढिलाई नहीं होगी। जिन जिलों में संक्रमण 6% से कम है वहां के क्राइसिस मेनेजमेन्ट सदस्य से बात कर प्रस्ताव भेजेंगे जिस पर हम निर्णय लेंगे। साफ है कि इस महीने घरों में हो रहना होगा। औपचारिक घोषणा बाकी।
10 वी की परीक्षा नहीं, 12 पर विचार
सीएम ने कहा 10 वी की परीक्षा नहीं होंगी। मूल्यांकन के आधार पर रिजल्ट तैयार किया जायेगा। 12 की प्रायोगिक परीक्षा निरस्त हो गई हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें