शिवपुरी। कोरोना जंग में सोसल माध्यम पर लिखना अलग बात है जबकि मैदान में उतरकर जंग लड़ना असली योद्धा की पहचान। कुछ युवा क्रांतिवीर बने हुए हैं। जिनमें पार्षद आकाश शर्मा भी शामिल हैं। बीती रात जब मामा का धमाका डॉट कॉम ने अस्पताल में बिजली गुल अटकी सांसे की खबर कवर की। तभी आकाश मैदान में आये ऒर कलक्टर अक्षय के जनरेटर डिमांड के अनुरोध पर राजेश्वरी मन्दिर के पुजारी संजीव पूरी गोस्वामी से तत्काल जनरेटर अस्पताल पहुंचाया। आज फिर जब हमारे साथी अशोक अग्रवाल ने एक गरीब की दवा की जरूरत बताई तो पार्षद आकाश ततकाल उसके घर दवाई लेकर जा पहुंचे। सलाम मैदानी योद्धा आकाश, जुग जुग जियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें