शिवपुरी। एक समय मरीजों, जनता के बीच अपनी प्रतिष्ठा खो चुके जिला अस्पताल की कमान जब से 'श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया, कलक्टर अक्षय सिंह की पहल पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषीस्वर और सिविल सर्जन डॉक्टर राजकुमार ऋषीस्वर को सौंपी गई है तब से जिला अस्पताल रेटिंग में निजी अस्पतालों को पीछे छोड़ता हुआ नम्बर 1 पर आ खड़ा हुआ है। कोरोना की जंग के लिहाज से वार्ड, पलँग, ऑक्सीजन लेन, डॉक्टर, दवाएं, 70 कंस्ट्रेटर सब कुछ श्रीमंत की निगरानी में जब पूरी तरह कम्प्लीट हुआ तो बीते रोज श्रीमंत ने डॉक्टर संजय को पलँग स्टेटस, बेहतर इलाज की पूर्व तैयारी के लिये एक वाट्सअप नम्बर 78692 42222 सर्वजनिक करवाया। और अब मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की मंशानुरूप, समाज के प्रबुद्ध लोग अस्पताल की व्यवस्था पर ध्यान दें, तो एक नवीन व्यवस्था मंगलवार से अमल में आ गई है। श्रीमंत इस व्यवस्था में सहयोगियों की सुरक्षा के लिए बहुत अधिक चिंतित हुईं। फिर समाजसेवी समीर गांधी ने बीच का एक रास्ता निकाला कि वालंटियर्स वार्डों में ना जाएं, बल्कि सीसीटीवी का एक कंट्रोल रूम बनाया जाए। वहां बैठकर अस्पताल की सभी गतिविधियों के साथ सभी मरीजों पर वालंटियर्स नजर रख सकें और कहीं चूक होने पर अस्पताल प्रबंधन को बता सकें जिससे उसमें तत्काल सुधार हो। इसी के अनुरूप आज से जिला अस्पताल का संचालन जनता के बीच के ही ख्यातिनाम वालेंटियर्स साथियो के हाथ आ गया है।
पहली मंजिल पर नियंत्रण कक्ष यही से कन्ट्रोलिंग
नवीन व्यवस्था जिला चिकित्सालय शिवपुरी में प्रथम मंजिल पर बने हुए CCTV नियंत्रण कक्ष से कंट्रोल की जाएगी। सुबह 9 से रात्रि 9 बजे तक यानी 2 - 2 घंटे के 6 स्लॉट्स में सेवा करने के लिए यहां वालंटियर्स मौजूद रहेंगे। आज सुबह तक 20 वालेंटियर की आवश्यकता होना बाकी थी जिसे समीर गांधी, रमन अग्रवाल और साथी पूरा करने में जुटे हुए थे।
यह करना होगा वालेंटियर को काम
वालेंटियर को कोई PPE किट नही पहननी होगी और पूर्ण सुरक्षित तरीके से CCTV नियंत्रण कक्ष में डॉक्टर्स के साथ बैठकर अटेंडर्स के आये हुए कॉल से मरीज की स्थिति से अवगत कराना है। जब वीडियो कॉल की जरूरत होगी तब डॉक्टर्स या उनके प्रतिनिधि ही स्वयं आइसोलेशन वार्ड या कोविड वार्ड में जाकर उस मरीज से वीडियो कॉल करायेंगे, उस कड़ी में माध्यम के रूप में वालेंटियर्स अपनी भूमिका निभाएंगे। इस बाबत पूरी बात अस्पताल प्रबन्धन से हो गयी है। इस सेवा के माध्यम से कही न कही उन अनजान लोगों की सेवा और सहायता वालेंटियर कर पाएंगे वहीं कई प्रकार से अपने व अन्य लोगो को दवा, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, सिलेंडर, एम्बुलेंस, सीटी स्कैन में आने वाली असुविधा और दुविधा से प्रबंधन को अवगत करा पाएंगे।
घर से परमीशन लेकर देंगे सेवा
समीर गांधी ने बताया कि जो वालेंटियर यहाँ सेवा देंगे उनसे आग्रह किया है कि वह अच्छे से समझकर, अपने घर पर पूछकर इस निर्णय में सहभागी हों क्योंकि इस समय की गई सेवा नर सेवा - नारायण सेवा की अनुभूति आपको कराएगी, ऐसा मेरा विश्वास है। सेवा ड्यूटी का समय वालेंटियर्स की सहमति ओर अस्पताल प्रवंधन की सहमति अनुसार तय किया जा रहा है।
इसी क्रम में आज सेवा हेतु सहमति प्राप्त वालेंटियर के नाम की सूची जिला चिकित्सालय में स्वयंसेवक बतौर, सेवा करने वाले वालेंटियर्स
1. समीर गांधी, श्रीराम कॉलोनी, मो. 94251 37067
2. राजेश जैन राजू, प्रेम स्वीट्स,मो.94070 07007
3. अमिताभ त्रिवेदी, सोनचिरैया, मो. 94257 21265
4. लायन अशोक ठाकुर, शिवपुरी पब्लिक, मो. 94251 36166
5. रमन अग्रवाल, सिद्धेश्वर रोड,मो. 98933 16333
6. राजेन्द्र गुप्ता, शंकर कॉलोनी, मो. 98272 71066
7. दिनेश गर्ग गुड्डे, महल कॉलोनी, मो. 94069 08901
8. देवेंद्र शर्मा लल्लू भैया, तुलसीनगर, मो. 900980800
9. शहवाज अहमद, फिजिकल रोड, मो. 87700 18594
10. मोहम्मद इरशाद राईन, फिजिकल रोड, मो. 90392 39786
11. हनी हरियाणी, द्वारकापुरी कॉलोनी
12. कपिल भार्गव, नबाव साहब रोड, 88398 48306
13. गौरव खंडेलवाल, गांधी चौक, मो. 99819 66430
14. शीतल जैन, सदर बाजार, 96851 26629
15. पंकज जैन, कलेक्ट्रेट रोड, मो.70001 76948
संवाद सेतु से विडियोकोल नम्बर जारी
डॉक्टर संजय ऋषीस्वर ने बताया कि मोबाइल नम्बर 7509025490 एवम
7509025054 संबाद सेतू के वीडियो कॉलिंग के नम्बर हैं जिला अस्पताल के यह मोबाइल नंबर पर मरीजो से विडियो कॉल से परिजनों से बात नोडल अफसर डॉ साकेत सकसेना कराएंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें