शिवपुरी। जिला अस्पताल की बिजली बार बार जा रही है। हमने सुबह लिखा दोपहर में फिर बिजली नहीं थी। निचले वार्ड में एक मरीज वेंटिलेटर पर भर्ती है। बिजली जाते ही ऑक्सीजन सप्लाई रुक गई। मरीज की चीखों से वार्ड गूंज उठा। फिर देखिये घबराए परिजनों ने मरीज के प्राण बचाने क्या किया। मरीज की पीठ पर थपथपाया। 10 मिनिट बाद बिजली आई। तब प्राण बचे लेकिन इसी तरह के झटकों से किंतने मरीज किंतने समय अपनी जिंदगी का सफर तय कर सकेंगे कहना मुश्किल है। सोचिये अगर परिजन आसपास न होते और बिजली गुल हो जाती ? आँखन देखी तस्वीर की वीडियो। आप भी देखिये।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें