Responsive Ad Slot

Latest

latest

कोरोना मरीज का शुगर लेबल दिन में दो बार जांचा जाना चाहिए, अमेरिका के कोविड एक्सपर्ट डाक्टर बोले

शुक्रवार, 21 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
कोरोना मरीज का शुगर लेबल दिन में दो बार जांचा जाना चाहिए, अगर खाली पेट शुगर लेबल 300 से अधिक जाता है तो ऐसे मरीजो को ब्लैक फंगस संक्रमण की शिकायत हो सकती हैः डा पंकज शाह
डिस्चार्ज होने पर डाक्टरों का पौधा देकर एवं उपहार देकर उनके प्रति सम्मान एवं कृतज्ञता प्रकृट की
 शिवपुरी। गिब वेक टू इण्डिया मुहिम अमेरिका के कोविड एक्सपर्ट डाक्टरों की टीम ने आज दुसरे दिन जूम मीटिंग के माध्यम से रवि गोयल एवं उनके वालेण्टियर कपिल त्यागी के माध्यम से जिला अस्पताल के आईसीयू एवं कोविड वार्ड में भर्ती 20 मरीजों को परामर्श देते हुए बताया कि जिन मरीजो का ब्लड शुगर बहुत ज्यादा नीचे गिर रहा है या जिन कोरोना से पीड़ित मरीजो का ब्लड शुगर खाली पेट 300 से अधिक जा रहा है ऐसे मरीजो के ब्लड शुगर तो तत्काल नियंत्रित किया जाना अति आवश्यक है डा. पंकज शाह ने बताया कि कोविड से पीड़ित मरीजों को शुगर लेबल दिन मे दो बार चेक किया जाना चाहिए 12 घण्टे के अन्तराल से और अगर ब्लड शुगर खाली पेट 300 से अधिक जा रहा है तो ऐसे पेशेन्ट को ब्लैक फंग्स होने की संभावना काफी बढ़ सकती है ऐसे मरीजो को तत्काल आवश्यक दवाईया या इन्सूलिन दिया जाना चाहिए।  अमेरिका में ऐसे कई केसो में जिनकी ब्लड शुगर 300 से अधिक हो गई थी ब्लैक फंग्स का संक्रमण पाया गया। दुसरे दिन जिला अस्पताल में भर्ती मरीजों से आज चर्चा की गई जिसमें कि मरीजो को काफी अच्छा मेडिसिन एवं ईलाज मुहैया कराया जा रहा है और यहा के डाक्टर सीएस गुप्ता बधाई के पात्र है जिन्होने 92 प्रतिशत संक्रमण वाले श्री राम प्रसाद राठौर शिवपुरी को दिन रात एक करके सही से ईलाज करके एवं समय समय पर उनका हौसला बढाकर आज पूरी तरीके से स्वस्थ करके घर भेजा इसके साथ ही एक और मरीज जो कि 69  आक्सीजन सेचुरेशन पर एवं एचआरसीटी स्कोर 20 से अधिक होने पर भी उनको सही से ईलाज करके आज पूर्णतः ठीक होने पर श्रीमती सरोज अग्रवाल को  कोलारस अपने घर भेजा । आज आईसीयू में भर्ती सरोज त्रिपाठी , भगवती बाई, ने अमेरिका के डाक्टर के साथ बातचीत की एवम् अपनी शंका दूर की।  खासबात यह रही है कोलारस से आए मरीज श्रीमती सरोज अग्रवाल एवं उनके बेटे आशीष अग्रवाल ने पूरे स्टाॅफ एवं डाक्टरों को आज  पौधो देकर सम्मानित किया एवं उनको भांप लेने के लिए वेपोराईजर भी भेंट किए जिससे कि डाक्टर एवं स्टाफ घर जाकर भांप ले  सकें और अपने आप को स्वस्थ्य बनाए रख सकें। आज जिन डाक्टरों को सम्मानित किया उनमें डा पवन जैन, डा संजय ऋषिश्वर, डा राज कुमार ऋषिश्वर सीविल सर्जन, डा दिनेश अग्रवाल, डा. संतोष पाठक, डा गिरीश चतुर्वेदी, डा. अनूप गर्ग, डा चंद्र शेखर गुप्ता, वार्ड वार्ड आईसीयू, आईसीयू की साफ सफाई करने वाले सफाई सहायक को एक एक पौधा एवं उपहार देकर उनके प्रति अपना सम्मान प्रकृट किया एवं आशाीष अग्रवाल ने कहा कि मेरी मम्मी अगर आज जिंदा है तो जिला चिकित्सालय शिवपुरी के सभी डाक्टर खासतौर से डा सीएस गुप्ता एवं डा संतोष पाठक को जब भी हमने आईसीयू मे बुलाया वह तुरन्त आए एवं हमको यहा किसी प्रकार की कोई दिक्क्त नही हूं समय पर रेमडीशिविर इनजेक्शन लगाया गया, जो दवाईया बाजार में भी उपलब्ध नही है हमको यहा निशुल्क उपलब्ध करायी गयी इसके लिए पूरे अस्पताल प्रशासन एवं डाक्टरों का बहुत बहुत धन्यवाद ज्ञापित किया एवं कहा कि यहा यह अस्पताल शिवपुरी नही बल्कि म0प्र0 का सवसे अच्छा हास्पीटल है जहा कि मरीज की जान बचाई जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129