शिवपुरी। नगर की हवाई पट्टी के सामने स्थित रामराजा विवाह घर में आज 18 प्लस का वेक्सीनेशन कैम्प आयोजित किया गया। गुप्ता टाइल्स एंड मार्बल के संचालक अशोक कुमार, अमित कुमार, अभिषेक गुप्ता ने दादी घनसुन्दरी देवी की स्मृति में कैम्प लगवाया। वेक्सीन लगवाओ फूटी पाओ के साथ गुब्बारों से यहां सजधज के बीच लोगों को वेक्सीन लगी। लोग सेल्फी लेेते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें