शिवपुरी। नगर की मंगल मसाला वाली गली में मड़ीखेड़ा पानी की लाइन बीते रोज बिछाई गई। यह तो अच्छी बात है लेकिन बीच सड़क पर बड़े बड़े पत्थर छोड़ दिये गए हैं। रविंदर बतरा ने बताया कि लोगों को आवागमन में परेशानी हो रही है। यही हल नवाब साहब रोड बजरंग कॉलोनी मणि खेड़ा की पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा था जिसमें पाइपलाइन बिछा दी गई है लेकिन सड़क को समतलीकरण नहीं किया गया है जिससे समस्त कॉलोनी वासियों को आने जाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है ना ही पानी के टैंकर कॉलोनी में आप आ रहे हैं और ना ही कोई फोर व्हीलर जा पा रही है अभी तक एक दो लोगों के पैर फैक्चर हो गए ठेकेदार को बोला तो उसने कहा हमारा काम नहीं है नगरपालिका इसको समतल करेगी लेकिन अभी तक 10 दिन हो गए किसी ने रोड को समतल नहीं किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें