बदरवास। मेरे सभी क्षेत्रवासी एवं बदरवास के व्यापारी भाइयों, आप सभी से विनम्र प्रार्थना है कि संसार में एक भयानक बीमारी कोरोना जिसने विकराल रूप धारण कर लिया है। वह आज शिवपुरी जिले में और शिवपुरी जिले के बदरवास कस्बे में चरम सीमा पर है, जिससे कई लोगों को बहुत हानि हो रही है। दुकानदार भाइयों से मेरी विनम्र प्रार्थना है कि जीवन है तो व्यापार है, जब जीवन ही नहीं होगा तो व्यापार कहां से होगा। इसलिए आप सभी लोग अपने अपने घरों में रहें। अपने प्रतिष्ठान बंद कर अपने परिवार और स्वयं के जीवन की रक्षा करें। कल प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री शिवराज चौहान जी से दूरभाष पर चर्चा हुई और हमारे जिले की प्रभारी मंत्री श्रीमंत महाराज यशोधरा राजे सिंधिया जी से भी दूरभाष पर चर्चा हुई। उन्होंने काफी चिंताजनक स्थिति बदरवास की बताइ है। मेरा संदेश आप लोगों तक पहुंचे कि बदरवास हॉट स्पॉट बन गया है। कृपया इसकी स्थिति और न बिगड़ने दें। अपनी दुकानें खोलकर दुकान में ग्राहक अंदर करके या पीछे के रास्ते से दुकानदार भाई सामान की बिक्री बंद करें। यह मेरा सभी से निवेदन है। ऐसा हमारे हितचिंतक नेताओं ने मुझसे दूरभाष पर कहा है। आप सभी व्यापारी बंधुओं से मैं भी उनकी तरफ से यह आग्रह कर रहा हूं कि आप सब इस महामारी से निपटने के लिए अपने अपने प्रतिष्ठान पर लोगों के आने-जाने पर टोटल प्रतिबंध रखें तो हम सब के हित में रहेगा। आपका अपना सेवक बल्ली ठेकेदार बदरवास।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें