शिवपुरी। सकल जैन समाज की तरफ से टीकाकरण डेटा मैनेजर योद्धा सीपी जैन का सम्मान किया गया। बता दें कि सीपी जैन, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषीश्वर के निर्देशन में पर्दे के पीछे रहकर टीकाकरण प्रबन्धन का 12 से 14 घण्टे लगातार काम करने वाले रियल हीरो कोरोना योद्धा हैं और सीपी जैन पर टीकाकरण डाटा मैनेजर का गुरूतर भार है। यही कारण रहा कि श्री पारसनाथ शेताम्बर जैन मंदिर दुर्गा टॉकीज के सामने आयोजित कोविड-19 टीकाकरण केम्प में सकल जैन समाज के पदाधिकारियों द्वारा योद्धा सीपी जैन का सम्मान किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें