शिवपुरी। मंगलम के मंगलदानी सदस्य एवं बीजेपी जिलाध्यक्ष राजू बाथम ने आज जिला अस्पताल पहुँचकर संस्था के निःशुल्क भोजन नाश्ता चाय प्रकल्प का अवलोकन किया। श्री बाथम ने स्वयं मरीजों के परिचारकों को भोजन की थालियां वितरित की।
उन्होंने मंगलम द्वारा वितरित किये जा रहे भोजन एव चाय नाश्ते की गुणवत्ता की प्रशँसा करते हुए कहा कि जब लोग संक्रमण से भयभीत है तब मंगलम द्वारा अधिकतम मशीनीकरण से निर्मित भोजन पूरी तरह हाइजेनिक तरीके से वितरित करना बेहद महत्वपूर्ण कार्य है।
श्री बाथम ने मंगलम के इस सेवा कार्य में सहयोग करने वाले सभी सहयोगियों के प्रति भी आभार व्यक्त किया।
श्री बाथम ने सेवा प्रभारी रानू रघुवंशी से उन सभी सहयोगियों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली जो इस कार्य को करते समय कोरोना से संक्रमित हो गए थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें