नेक कार्यों से बना नया शिवपुरी
- नेक कार्यों से नया इतिहास रचेगा शिवपुरी
शिवपुरी। नेकी का काम शिवपुरी यह ग्रुप, यह नई संस्था इसीलिए बनाई जा रही है जिससे पिछले एक साल मे जो भी तबाही इस कोरोना ने मचाई है उससे ये तो साबित हो गया है की
मानवता ही सबसे बड़ा धर्म है,
निस्वार्थ आपसी सहयोग ही सबसे बड़ा पुण्यकर्म है। हर मन आज बेचैन है की मे अपनों के लिए कुछ करना चाहता हूँ भले ही मे दूर हूँ मगर मे उस नेक कार्य मे जुड़ना चाहता हूँ, इसी सोच के तेहत इस नेकी के काम शिवपुरी की गारणा की गयी है। हर वो इंसान जो मानवता से प्रेम करता है अपनों के लिए अपने शहर के लिए अपने लोग जो बाहर जाकर बस गए है उनकी हर संभव मदद करना चाहता है वो इस ग्रुप से जुड़े, हम निःसन्देह कुछ अच्छा करेंगे अपने समाज अपने शहर अपने लोगो के लिए।
कमल गर्ग।
98937 71947

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें