दिल्ली। कोरोनाकाल के बीच आज पूरे देश में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है, लोग एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद दे रहे हैं। इस मौके पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने देशवासियों को ईद की मुबारकबाद दी। ईद की बधाई देते हुए पीएम मोदी ने देशवासियों के स्वस्थ और सुखी जीवन की कामना की तो वहीं महामहिम रामनाथ कोविंद ने ट्विटर पर हिंदी और अंग्रेजी में ईद की बधाई दी है।
-
पीएम मोदी ने किया ये ट्वीट
'ईद-उल-फितर के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं। सभी के अच्छे स्वास्थ्य और कल्याण के लिए प्रार्थना करता हूं। हम अपने सामूहिक प्रयास से कोरोना महामारी को हरा देंगे, ईद मुबारक।'
-
रामनाथ कोविंद ने किया ये ट्वीट
'सभी देशवासियों को ईद मुबारक। यह त्योहार, आपसी भाईचारे और मेल-जोल की भावना को मजबूत करने तथा स्वयं को मानवता की सेवा करने के लिए फिर से समर्पित करने का अवसर है। आइए, हम कोविड-19 से निपटने के लिए सभी नियमों के पालन करने का तथा समाज व देश की भलाई के लिए काम करने का संकल्प लें।'
-
राहुल गांधी ने किया ये ट्वीट
'इस मुश्किल समय में भाईचारे से एक-दूसरे की मदद करना ही हर धर्म-मज़हब की सीख है- यही हमारे देश की परम्परा रही है। आप सभी को ईद मुबारक!'
-
भाईचारे को बढ़ावा देता है ईद का त्योहार
ईद उल-फितर रमजान उल-मुबारक के एक महीने के बाद मनाते हैं, इस्लामी कैलंडर के सभी महीनों की तरह यह भी नए चांद के दिखने पर शुरू होता है। पूरे एक महीने का रोजा या उपवास की समाप्ति की खुशी के अलावा इस ईद में अल्लाह का शुक्रिया अदा इसलिए भी करते हैं कि उन्होंने महीने भर के उपवास रखने की शक्ति दी। ईद के दौरान बढ़िया खाने के अतिरिक्त नए कपड़े भी पहने जाते हैं। सेवईं इस त्योहार की पहचान है और इसी वजह से ये पर्व 'मीठी ईद' भी कहलाता है, जिसका मकसद केवल लोगों के जीवन में मिठास घोलना है। आप सभी को मामा का धमाका डॉट कॉम टीम और एडिटर इन चीफ विपिन शुक्ला मामा की तरफ से ईद मुबारक।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें