शिवपुरी। अब युवाओं की जान ले रहा कोरोना घातक मोड़ पर है। सम्भलकर रहिये। मास्क के बिना, सेनिटाइजर के बिना जान खतरे में समझिये। कल एनआईसी के प्रशांत शर्मा की 28 वर्ष की आयु में कोरोना से मौत ने सभी को विचलित कर दिया था। शालीन, व्यवहारिक प्रशांत की मौत का गम कम नहीं हुआ कि आज नपा के इंजीनियर सुनील पांडे के नोजवान सुपुत्र सुयशकर पांडे की मौत हो गई। हमें उनके शिक्षक निर्भय गौड़ ने जानकारी दी जो खुद सदमे थे। सुयशकर की मौत पर हम श्रदांजलि अर्पित करते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें