रात को मंडी पहुंच रहे हरवीर और मंत्री पुत्र जीतू
ट्रॉली कतार से लगवाकर कर रहे किसानों की मदद
शिवपुरी। खुले आसमान तले रात दिन की मेहनत के बाद उपजी फसल समय पर बिके और नई फसल की तैयारी की जाए। घर के खर्च चल सकें यह सपना हर किसान का होता है। कोरोना ने आम इंसान के साथ किसानों को भी परेशानी में डाल दिया जब मंडियां बन्द हो गईं। आज भी गल्ला मंडी बन्द हैं, चना घुन रहा है, किसान परेशान हैं। लेकिन सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पहल पर प्याज मंडी खुली। कुछ राहत मिली। रोस्टर से किसान फसल विक्रय के लिए लेकर आ रहे हैं। हमने किसानों से पूछा तो बोले' 'मंडी खुलवा दई महाराज ने जे ठीक करो'। उन्हें अपनी पीड़ा में हमदर्द बने सिंधिया के बारे में जानकारी थी। इधर सिंधिया निष्ठ हरवीर रघुवंशी, मंत्री पुत्र जीतू राठखेड़ा, राजेन्द्र पिपलौदा, आकाश शर्मा, सोनू राजावत आदि पिपरसमा मंडी पहुंचकर किसानों को क्रम से ट्रॉली लगाने की जानकारी देते हैं। फसल की फिक्र में किसान रात से ही मंडी में आ जाते हैं। उनकी आंखों में नींद कहाँ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें