शिवपुरी। कोरोना घातक है, जान लेवा है लेकिन सही उपचार समय रहते कराने से सैकड़ों लोग ठीक हो रहे हैं। लेकिन कुछ अनजान लोग कोरोना से बचाव के ऐसे उपाय बताते हैं कि लोगों की जान तक चली गई। भला नींबू की बूंद नाक में डालने से कोरोना नहीं होगा ऐसा होता है क्या ? लेकिन कुछ इसी तरह की अफवाह फैलाई गई। दरअसल कोरोना लक्षण नजर आते ही टेस्ट कराने, डॉक्टर से पहले ही दिन परामर्श कर दवाई लेने से ठीक हो सकता है। साथ ही मास्क लगाने के साथ सेनिटाइज करने, आवश्यक दूरी रखने से कोरोना से बचा जा सकता है। यही जागरूकता का संन्देश लेकर आए हैं 'वीडियो वालंटियर' आप भी देखिये यह कोरोना से बचाव का सही संदेश देता वीडियो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें