शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा आज 3 मई को शासकीय पीजी महाविद्यालय के नवीन भवन में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। जिला संयोजक मयंक राठौर ने बताया कि आने वाले कुछ दिनों में 18 वर्ष की आयु से अधिक का की उम्र के नागरिकों कब वैक्सीनेशन शुरू होने वाला है। ऐसे में रक्त की कमी हो सकती है क्योंकि रक्तदान करने वालों में से अधिकतर लोग 18 से 44 वर्ष की आयु के होते हैं। वर्तमान मे कोरोना संक्रमण काल में शिवपुरी के ब्लड बैंको में रक्त की कमी आई है। इससे मरीजों का इलाज बाधित हो रहा है। इस समस्या को देखते हुए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा को शासकीय पीजी महाविद्यालय में कल दिनांक 3 मई को रक्तदान शिविर का आयोजित किया जा रहा है। रक्त की कमी के कारण इमजेंसी में आने वाले मरीजों को खास परेशानी उठानी पड़ रही है। इस कैम्प में कोरोना महामारी के संबंध में सरकारी नियमों का पूर्ण पालन करते हुए रक्तदान करवाया जाएगा। शिविर का आयोजन सोमवार को शासकीय पीजी महाविद्यालय के नवीन भवन में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक किया जा रहा है। इसमें संग्रहित रक्त सरकारी ब्लड बैंक शिवपुरी को दिए जाएंगे। रक्तदान शिविर से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी परिषद के द्वारा हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं मतदान से संबंधित जानकारी के लिए विद्यार्थी परिषद की हेल्पलाइन नंबरों 7489864113, 7772883131 पर संपर्क कर सकते हैं |

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें