कोरोना के खिलाफ लड़ाई में एकता परिषद करेगा प्रशासन का सहयोग
शिवपुरी। सरकार द्वारा चलाए जा रहे किल कोरोना अभियान में एकता परिषद के द्वारा प्रशासन का सहयोग करते हुए जिले के शिवपुरी,पोहरी एवं कोलारस विकासखंडों में जागरूकता रथ चलाए जा रहे है। यह जागरूकता रथ गांव गांव जाकर लोगों को कोविड से बचाव के संबंध में जागरूक कर रहे है तथा लोगों को निशुल्क मास्क वितरित कर रहे है। रथ में सवार स्वास्थ्य विभाग की टीम के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में जुखाम-खांसी एवं बुखार के मरीजों में कोविड के सामान्य लक्षणों की जांच कर दवा की किट भी दी जा रही है। शिवपुरी के बाद बीते रोज पोहरी में किल कोरोना रथ का शुभारंभ हुआ था। आज बदरवास- कोलारस के जागरूकता रथ को ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ एच व्ही वर्मा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह रथ कोलारस एवं बदरवास के ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को कोविड संक्रमण से बचाव के लिए जागरूक करने का काम करेगा। शिवपुरी विकासखंड के रथ पर स्वास्थ्य कार्यकर्ता कबीर एकता परिषद की कार्यकर्ता रानी टंडन एवं अर्जुन आदिवासी महात्मा गांधी सेवा आश्रम की भावना तिवारी शामिल है।
एकता परिषद के जिला संयोजक रामप्रकाश शर्मा ने बताया कि संस्था कोविड के खिलाफ लड़ाई में प्रशासन के साथ मिलकर बहुत जल्द ही स्वास्थ्य विभाग की गाइड लाइन अनुसार सामुदायिक प्रबंधन आधारित आइसोलेशन सेंटर भी बनायेगी, जो दो- तीन दिन में चालू हो जाएंगे। इन आइसोलेशन सेंटरों में आसपास के क्षेेेत्रों में संक्रमण के लक्षण वाले लोगों को रखा जाएगा। जहां भोजन आदि की व्यवस्थाएं संस्था द्वारा की जाएंगी तथा दवा एवं जांच आदि की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग की रहेगी।
- संस्था की पहल सराहनीय
कोविड के खिलाफ लड़ाई में जागरूकता की बहुत बड़ी भूमिका है। लोग जागरूक और सजग हो जाएं तो संक्रमण की चेन को तोड़ना आसान हो जाएगा। संस्था द्वारा गांव- गांव में जागरूकता के लिए रथ चलना निश्चय ही सराहनीय पहल है।
डॉ एच व्ही वर्मा, ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर बदरवास

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें