भोपाल। छतीसगढ़ में शराब की होम डिलीवरी होने लगी। MP में अभी बात हो रही है लेकिन सायबर ठग एक कदम आगे निकले। भोपाल के नामचीन रेस्तरां के नाम पर ऑनलाइन ऐड दे मारा की शराब, भोजन की होम डिलीवरी लीजिये। लिखा कोरोना में घर से बाहर कदम खतरनाक है, घर बैठकर लीजिये मजा हमें ऑर्डर कीजिये। जब कुछ शौकीन को शराब, भोजन तो नहीं मिला लेकिन रुपये चले गए तब थाने की शरण ली। अब सायबर पुलिस ने अलर्ट जारी किया है यह ठगों का जाल है बचकर रहिये। कोई होम डिलीवरी शराब की नहीं की जा रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें