Responsive Ad Slot

Latest

latest

एक्सकलुसिव: MPPSC की पढ़ाई ब्रेक कर 'रक्तदान' में जुटे 'युवा': 'श्योपुर से आये शिवपुरी' किया रक्तदान', 'युवाओ तुम्हें दिल से सलाम'

शनिवार, 15 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
पूछा तो बोले सब कुछ लॉक डॉउन तो MPPSC की किताबें रख कर बचा रहे लोगों की जान
- 2 चले थे आज बन गया 500 ब्लड डोनर का कारवां
- लगातार 2 दिन से श्योपुर का रक्त मिला शिवपुरी को
शिवपुरी। दूरी 100 किमी जंगल का इलाका, रास्ता कठिन लेकिन श्योपुर के इन कम उम्र नोजवानों के होंसले के सामने यह कुछ भी नहीं। पढ़ाई की उम्र है तन्मयता से किताब हाथों में थामे MPPSC की पढ़ाई कर भी रहे थे कि तभी कोरोना का कोहराम शुरू हो गया। जान जाने लगीं। तब श्योपुर के युवा पवन नईवाल को लगा कि क्यों न कुछ ऐसा करें कि लोगों की जान बचाई जा सके। दोस्तों को मन की बात बताई तो हाथ जुड़ते चले गए। आज 2 से 500 युवाओं का कारबां लोगों को रक्तदान कर रहा है। पवन ने बताया कि शिवपुरी, श्योपुर, भोपाल, ग्वालियर तक उनकी एक आवाज पर रक्तदान हो रहा है। 
आज तो खुद आये दोस्त आकाश को लेकर बढाते रहे हौंसला
 श्योपुर कोविड टीम को खबर मिली थी कि शिवपुरी में A- रक्त की जरूरत है। बस फिर क्या था युवा कदम चल निकले घर से और शिवपुरी आकर आकाश शर्मा ने रक्तदान किया। सोनू लोधा और पवन नईवाल ने आकाश का हौसला बढ़ाया। आकाश  ने कहा कि ऐसे संकट की घड़ी में हम किसी के काम न आये तो धिक्कार है। 
छुपकर बैठे घरों में जब लोग
एक तरफ इन दिनों लोग घर में छुपे बैठे हैं। तो वहीं दूसरी ओर ऐसे कुछ युवा विद्यार्थी अपनी MPPSC की पढ़ाई छोड़ लोगो की मदद के लिए आगे आये है। 
यह भी करते ये युवा
इन छात्रों द्वारा श्योपुर मे लोगो को e-राशन  e-food, e- वैक्सीन, e- काढ़ा  e- blood, e-hlp  e-yoga,  e - vegetable e- madical,  e-madical  e-ऑक्सीजन आदि की सुविधा भी दी जा रही है।  साथ ही इनकी टीम कोरोना मरीजों से बात करती है ओर उनका हौसला बढ़ाती है। श्योपुर covid help team के ग्रुप मेकर पवन नईवाल ओर सोनू लोधा ने बताया कि उनको समाज सेवा की प्रेरणा उनके सर राकेश नागर से मिली है। राकेश सर द्वारा भोपाल, इंदौर से मिशन समर्पण की शुरुआत की गई, जिसके माध्यम से हम उनसे जुड़े ओर हमने पुरे MP में सभी जगह लोगो की मदद सोशल मीडिया ग्रुप मिशन समर्पण द्वारा की, लेकिन हमें हमारे जिले की भी समस्या दिखी ओर सोनू लोधा ओर पवन नईवाल ने मिलकर श्योपुर में भी सोशल मीडिया ग्रुप बनाया। शुरूआती दौर में हमारे साथ श्योपुर के कुछ सक्रिय युवाओं का भी साथ मिला। उनके काम को देख सभी संगठन ओर सभी राजनीतिक पार्टी ओर युवा समाजसेवी का भी उनको सहयोग मिला। श्योपुर में उनके ग्रुप में 400 लोग जुड़े हैं। सक्रिय सदस्य 40 से 50 है। पवन ने बताया कि रोज उनकी टीम पुरे MP में 200 से 300 लोगो की मदद करती है। श्योपुर से भी उनको अच्छा सहयोग मिल रहा है। 
कल श्योपुर की मदद से इन्होंने दिया रक्त
 नितीश भाई द्वारा 14 मई को जिला अस्पताल शिवपुरी में रक्त दान किया गया। नीतीश सोनी ने बताया कि उनके पास कल श्योपुर covid टीम से फोन आया था कि जिला अस्पताल शिवपुरी में किसी को अर्जेंट ब्लड की आवश्यकता है और आप उस ब्लड को देने के पात्र हैं। यह सुनकर  नितिन तत्काल जिला अस्पताल पहुंचे और मरीज को अपना रक्तदान किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129