मुम्बई। फ़िल्म अभिनेता सलमान खान की ईद के मौके पर राधे कल OTT पर रिलीज होगी। जिसके लिये आपको पहली बार 249 रुपये देने होंगे। मोबाइल या टीवी पर फ़िल्म देखने का निर्णय पहले कर लें वर्ना फ़िल्म छूट जाएगी। बता दें कि पे पर व्यू यानी कि जब देखो तब दो पैसे पैटर्न पर यह फ़िल्म आ रही है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें