शिवपुरी। नगर के सिधेस्वर मैदान में 10 जून को वेक्सीनेशन शिविर आयोजित किया जा रहा है। वैभव कबीर कुक्कू ने बताया कि उक्त शिविर स्व. श्री प्रहलाद कबीर (गुरु) औऱ माँ विद्यादेवी की स्मृति में माँ विद्यादेवी रक्तदान ग्रुप एवं सिद्धेश्वर मित्रमंडल द्वारा लगाया जा रहा है। 18 + कोरोना वैक्सीनेशन शिविर के आयोजन में 18 से 45 वर्ष के सभी व्यक्ति कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से लड़ने के लिए टीकाकरण करवा सकेंगे। तारीख-10 जून 2021 (गुरुवार)
पता -सिद्धेस्वर मन्दिर, मेला ग्राउंड के अंदर, छत्री रोड़ शिवपुरी
समय- प्रातः 9 बजे से शाम 5 बजे
सहयोगकर्ता- सिद्धेस्वर महादेव सेवा समिति,
जानकी सेना संगठन
सम्पर्क-
कुक्कू भाई,(वैभव) नगरअध्यक्ष जानकी सेना
8871258816,
हेमंत ओझा समाजसेवी- 9425136674,
रमन अग्रवाल जनसेवक 9893316333,
दिनेश गर्ग 9406508901,
टिंकल रजक समाजिक कार्यकर्ता 7000070957,
विपिन नरवरिया सामाजिक कार्यकर्ता-9165878587,
आकाश खटीक सामाजिक कार्यकर्ता 82697 88107,

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें