शिवपुरी। जिले की दो पंचायत आज 100% वेक्सीनेशन से लवरेज हो गई हैं। जिनमें बदरवास की धन्धेरा और शिवपुरी की सतेरिया पंचायत शामिल है। यहां आज वेक्सीनेशन हुआ जिसमें मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया शामिल हुईं। कलक्टर अक्षय सिंह की देखरेख में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर की टीम ने यहां वेक्सीनेशन किया। एसपी राजेश चन्देल, सीईओ एचपी वर्मा आदि अधिकारी मौजूद रहे। वैक्सीन लगवाने के लिये ग्रामीण आगे आये। कुछ को प्रेरित किया गया। जिसके फलस्वरूप 'धन्धेरा' में 1097 में से 905 और 'सतेरिया' में 1237 में से 940 को 'वेक्सीन' लगने के साथ ही यहां 100% वेक्सीनेशन हो गया है। जो लोग मौजूद नहीं थे उनमें गर्वभती महिलाएं, ग्राम के बाहर गए लोग और कोरोना के चलते उन्हें वेक्सीन नहीं लगाई गई। जिला प्रशासन की यह बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें