शिवपुरी। कोरोना से रातदिन एक करके जंग जीतने के बाद शिवपुरी जिले की कोविड प्रभारी कद्दावर मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया एवम कलक्टर अक्षय सिंह ने प्रदेश भर में जारी वेक्सीनेशन में भी जिले को सबसे आगे लाकर खड़ा कर दिया है। प्रदेश के 8 स्थानों में से 6 स्थान अकेले शिवपुरी जिले के शामिल हैं। मंत्री सिंधिया की सतत निगरानी और कलक्टर अक्षय सिंह की अगुवाई में जिले के ग्राम सतेरिया, रातोर, गिदौरा के बाद अब तेंदुआ, धंधेरा व राजेन्द्र पिपलोदा के ग्राम गंगोरा में 100% वेक्सीनेशन हो चुका है। यानि कि प्रदेश में वेक्सीनेशन के मामले में भी मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की शिवपुरी ने बाजी मार ली है और यह क्रम लगातार जारी रहने की उम्मीद है। प्रदेश के मुखिया सीएम शिवराज सिंह की मंशानुरूप जिले को अग्रणी रखने के लगातार प्रयास जारी हैं।
सभी विभागों का गठजोड़
कलक्टर अक्षय सिंह के निर्देशन में जिले की समस्त विभागों की टीम ने वेक्सीनेशन में अपने आपको झोंक दिया है। ग्रामीण इलाके में प्रेरित कर ग्रामीणों को वेक्सीन लगाई जा रही हैं। जिसमें महिला बाल विकास, जिला पंचायत, जनपद, नगर परिषद से लेकर अन्य विभाग स्वास्थ्य दल का सहयोग कर रहे हैं।
किल कोरोना रथ भेजकर किया जाग्रत
कलक्टर अक्षय ने मंत्री सिंधिया की मंशानुरूप जिले के ग्रामों में एकता परिषद, महिला बाल विकास आदि का गठजोड़ कर रथ ग्रामों में भेजा था। जिसमें रामप्रकाश शर्मा ने एकता परिषद के बैनरतले टीम लगाई और ग्रामीनो को वेक्सीन लगवाने राजी किया। इसके परिणाम दिखाई देने लगे हैं।
पिपलौदा की मेहनत लाई गंगोरा में रंग
कर्मचारी नेता राजेन्द्र पिपलौदा की मेहनत ग्राम गंगोरा में रंग लाई। यहां 400 के करीब आदिवासी थे जिन्होंने शत प्रतिशत वेक्सीन लगवाई। इसमें ओमप्रकाश गुप्ता, पुरषोत्तम शर्मा, प्रद्युम्न वर्मा, सोनिया धाकड़ आदि का सहयोग रहा।
बारिश के तूफान के बीच वेक्सीनेशन
ग्राम गंगोरा में कल वेक्सीनेशन के बीच तेज हवा के साथ जोरदार बारिश हुई। इस बीच देर शाम तक वेक्सीनेशन जारी रहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें