हाथों में स्लोगन लिखी तख्तियां लिये थे नेता
जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा की अगुआई ने हुआ जोरदार प्रदर्शन
शिवपुरी। प्रदेश में पेट्रोल की कीमत 104 और डीजल 96 के विरोध में जिला कोंग्रेस आज सड़क पर निकल पड़ी। पेट्रोल पम्पो पर विरोध प्रदर्शन किया गया। हाथों में विरोध स्वरूप नारे लिखी तख्तियां लेकर नेता सड़क पर उतरे थे। यह प्रदर्शन जिलाध्यक्ष श्रीप्रकाश शर्मा की अगुवाई में किया गया। प्रवक्ता राजेश बिहारी पाठक ने बताया कि पेट्रोल डीजल की बढ़ी कीमतों से हर चीज के दाम बढ़ गए हैं। सरकार तमाशा देख रही है। खुद बीजेपी के उत्तरप्रदेश आदि में पेट्रोल डीजल 10 रुपये सस्ता है लेकिन मध्यप्रदेश में रेट में आग लगी हुई है। कोंग्रेस के विभिन्न घटक आज के प्रदर्शन में शामिल रहे। हालांकि भोपाल आदि की तरह शिवपुरी में विरोध शांतिपूर्ण रहा जिससे गिरफ्तारी की नोबत नहीं आई।
कांग्रेस ने इस तरह पेट्रोल डीजल मूल्य वृद्धि का किया विरोध
आज 11 जून शुक्रवार को अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आवाहन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश शर्मा जी ने नेतृत्व करते हुए शहर के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल डीजल के दामों में मूल्य वृद्धि का विरोध झंडे पोस्टर बैनर लेकर विरोध प्रदर्शन किया उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी महामंत्री राजेश बिहारी पाठक और चंद्र कांत शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के शासन में जो बेतहाशा मूल्यवृद्धि पेट्रोल डीजल गैस सिलेंडर आदि में की जा रही है उससे आम जनता की कमर तोड़ कर रख दी है आम जनता का जीना दूभर हो गया है जनता महंगाई के मार से त्राहि-त्राहि कर रही है कांग्रेश मांग करती है कि इस मूल्यवृद्धि को तुरंत वापस लिया जाए प्रदर्शन में निम्नांकित नेता एवं कार्यकर्ताओं ने भाग लिया श्री प्रकाश शर्मा रामकुमार यादव भरत सिंह रावत vashid Ali mohit agrawal Rajesh बिहारी पाठक चंद्रकांत शर्मा आजाद खान साहब सिंह कुशवाह अनिल शर्मा आलोक शुक्ला राजेंद्र गुर्जर punit Sharma नलिन पंडित अमित shivhre इंदु जैन शिवानी राठौर राजकुमारी शर्मा Raj kumari Khan खुशबू शर्मा Kali charn Sharma शिव सिंह गुर्जर के पी रावत सरवन लाल धाकड़ हबीबुर्रहमान hrish ghtik संजय शर्मा Ashok सगर shivang jemni vinay Raj शर्मा अशोक राठौड़ भूपेंद्र सिकरवार Mohan Singh koli महेंद्र चंदोलिया कमल किशन शाक्य रितेश जैन टिंकल रजक vijy बाथम मोहसिन खान satyam Nayak मनोज राठौर संजय चतुर्वेदी सुरेश कुशवाहा मोनू रजक बंटी शर्मा लखेंद्र शर्मा सागर शर्मा हबीब खान भगवती प्रसाद राजकुमारी shubham राठौर शहजाद खान Rajkumar koli कृष्णा शाक्य राजेंद्र चौधरी अंकेश prjapati अखिल शर्मा पुरुषोत्तम शर्मा राम दुलारे यादव मोहन सिंह शाहपुरा रा दिलीप यादव राम स्वरूप यादव आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें