Responsive Ad Slot

Latest

latest

श्री मां ग्रुप द्वारा धरणी श्रृंगार अभियान के तहत रोपे गए 109 पौधे

रविवार, 6 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
सदस्यों ने पेड़ों को लिया गोद और बड़ा होने तक देखरेख करने की ली शपथ
शिवपुरी। कोरोना संक्रमण काल के भयावह दौर में हमने देखा कि किस तरह ऑक्सीजन की कमी के रहते लोगों ने अपने प्राण त्यागे एक ऐसी गलती दोबारा ना हो इसके लिए समाज को आगे आना होगा और प्रकृति देवी का एक बार फिर श्रंगार करना होगा, हमारे इस अभियान के तहत कोशिश रहेगी कि हम चारों ओर पेड़ों के माध्यम से हरियाली का एक कवच तैयार कर सकें और अपने शिवपुरी को दोबारा से हरा भरा कर दें। यह कहना था इशू शर्मा का जो श्री मां ग्रुप के संचालक है।  मां ग्रुप द्वारा धरणी श्रंगार अभियान चलाया गया इसके तहत जिले भर में कुल 109 पेड़ लगाए गए जिसमें सदस्यों ने अपने सुविधानुसार पेड़ों को गोद लिया और संकल्प लिया कि हमने जो पेड़ों की बड़ा होने तक देखरेख की जिम्मेदारी ली है उसका हम निर्वहन करेंगे कार्यक्रम के दौरान पौधे लगाने के बाद उसकी पूजा की और रक्षा सूत्र बांधकर उनसे प्रार्थना की कि हमें इसी प्रकार शुद्ध और स्वच्छ प्राणवायु प्रदान करें और हमारे जीवन की रक्षा करें और हम लोगों ने प्रतिज्ञा ली है कि इन पौधों के बड़ा होने तक हम इनकी देखरेख करेंगे। श्री मां ग्रुप द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में सुरेंद्र शर्मा, इशू शर्मा, संकेत परिहार, मुकेश रजक,मयंक राठौर,विक्की रजक,प्रद्युमन धाकड़ , मोंटी वर्मा आदि सदस्य इस अभियान में शामिल हुए।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129