ज़िला अस्पताल को 10 कूलर की सोगात
शिवपुरी। ज़िला अस्पताल मैं doctors के लिए राजेश जैन (राजू)की पहल पर *दस कूलर* की सप्रेम भेंट ज़िला अस्पताल को दी।
इस अवसर पर कलेक्टर सर श्री अक्षय singh जी ने समाज सेवियों की इस सेवा को सराहा , प्रशंसा की एवम
सभी doctors , पेरामेडिकल स्टाफ़ की उनके अमूल्य योगदान के लिए साधुवाद दिया , इस अवसर पर कलेक्टर सर द्वारा पैरामेडिकल का सम्मान तथा राजू जैन द्वारा वालेंटियर्स की ओर से कलेक्टर साहब का स्वागत एवम रमन अग्रवाल द्वारा डॉ राजकुमार ऋषिस्वर का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया, सभी लोगो द्वारा कोरोना वालेंटियर्स टीम एवम डॉक्टर्स के कार्य की प्रशंसा की गई। *जिला चिकित्सालय में 10 कूलर सप्रेम संकलन कर्ता सूची*
*1.* राजेश जैन राजू जी, प्रेमस्वीट्स
*2.* रमन अग्रवाल, सांवरिया ग्रुप , (वालेंटियर ग्रुप DH) *3.* दिनेश गर्ग जी, गुड्डे भैया *4.* समीर गांधी जी *5.* अमिताभ त्रिवेदी जी सोनचिरैया *6.* मनीष गोयल जी काका *7.* शिवकुमार गौतम जी किड्स गार्डन *8.* कपिल भार्गव जी कल्याण कुटीर
*9.* रितेश जी सांखला, नवाब सर्राफ *10.* हिमांशु वीनू शर्मा.
विशेष आभार* श्री सूरज जी जैन अलमारी वाले जिन्होंने इस पुण्य कार्य मे स्वयं मदद की ओर बिना किसी लाभ के On Cost कूलर उपलब्ध करवाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें