शिवपुरी। नगर में 10.06.2021 गुरुवार को स्व. श्री पंडित राम दयाल तिवारी और स्व श्री हरिशंकर तिवारी की 17 वी पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में 18+ और 45+ Vaccination Camp का आयोजन राजेश्वरी रोड राजा की मुडेरी वाले डॉक्टर सुखदेव गौतम के पास किया जा रहा है। समय प्रात 9:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक है। जिसमें आप बिना स्लॉट बुक करें अपना आधार कार्ड लाकर Vaccination करवा सकेंगे।
अतः वोहरे परिवार राजा की मुडेरी वालों शिवपुरी शहर वासियों से आग्रह करते है की जिन लोगों ने अभी तक वैक्सीन नहीं लगवाई है वह जल्द से जल्द अपना वैक्सीनेशन करवाएं। निम्न दिए गए नंबरों पर अपनी सूचना दें।
Contact Information:-
1) 7000843221- Satish Sharma
2) 9425429515 - Ambika Prasad Sharma
3) 7224009627- Manish Sharma
4) 9639820481- Mayank Tiwari
नोट:- आप हमें इन नम्बर पर ऐसे लोगो की सूचना दे सकते है जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नही है या जो ग्रामीण क्षेत्रों से आते है उन्हें वेक्सीन लगवाने प्रेरित करे ताकि वो गांव में जाकर बता सके कि वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और गॉंव में फैली अफवाहों पर लगाम लगाई जा सके।
हमारे पास सीमित संख्या है कृपया दिए गए नंबरों पर सूचना दें, और अपना नाम पहले बुक कराएं।
यह वैक्सीनेशन कार्यक्रम ऑफलाइन है, आधार कार्ड या कोई भी पहचान पत्र साथ मे अवश्य लेकर आएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें