11 तारीख को कांग्रेस करेगी पेट्रोल पंपों पर कीमत बढ़ने के विरोध में प्रदर्शन
शिवपुरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आव्हान व प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशन में जिला कांग्रेस
पेट्रोल, डीजल के बढ़ते दामो के विरोध में प्रदर्शन करेगी। जिला कोंग्रेस के तत्वावधान में जिला कांग्रेस अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश शर्मा जी के नेतृत्व में 11 जून शुक्रवार को प्रातः 10:30 पर पेट्रोल और डीजल के दामों में लगातार बेतहाशा वृद्धि के विरोध में प्रदर्शन किया जाएगा। कार्यालय प्रभारी महामंत्री राजेश बिहारी पाठक एवं चंद्र कांत शर्मा ने बताया कि मूल्य वृद्धि के विरोध में पेट्रोल पंप के सामने प्रतीकात्मक विरोध प्रदर्शन एवं ईंधन की कीमत में की गई इस बढ़ोतरी को फौरन वापस लेने की मांग करते हुए पोस्टर बैनर तख्ती लेकर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
यह सभी आमंत्रित
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्री प्रकाश शर्मा ने वरिष्ठ कांग्रेसियों, प्रदेश पदाधिकारी, जिला कांग्रेस कमेटी पदाधिकारी, ब्लॉक अध्यक्ष, विधायक, पूर्व विधायक, नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पार्षद, सेवादल, युवक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, एनएसयूआई, पिछड़ा वर्ग, किसान कांग्रेस, पिछड़ा वर्ग महिला, अल्पसंख्यक, अनुसूचित जाति जनजाति एवं निकाय चुनाव में भाग लेने वाले समस्त कांग्रेस जनों से कार्यक्रम में सहभागिता करने के लिए समय पर आने का आग्रह किया है।
यह की गई अपील

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें