एसडीएम अरविन्द वाजपेयी ने शिविर स्थल पर पहुंचकर देखी व्यवस्थाऐं, सराहा सेवा कार्य को
शिवपुरी। मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा 2 जून से लगातार कोरोना टीकाकरण शिविर के रूप में मध्यदेशीय अग्रवाल धर्मशाला परिसर को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के द्वारा चलाए जा रहे वैक्सीनेशन शिविर के रूप में प्रदाय की गई है। इसी क्रम में मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के द्वारा जारी इस नियमित टीकाकरण शिविर में 12वें दिन 155 लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया जिसमें यहां एसडीएम अरविन्द वाजपेयी भी शिविर स्थल पर पहुंचे और समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल के साथ मिलकर संपूर्ण शिविर स्थल का जायजा लेकर यहां की व्यवस्थाओं को देखते हुए प्रसन्नता जताई साथ ही मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के इस समाजहितैषी कार्य को सराहा कि समाज ने अपनी धर्मशाला को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के लिए सहयोग स्वरूप टीकाकरण शिविर के रूप में प्रदान की। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य विभाग से डॉ.एन.एस.चौहान, डॉ.पवन जैन, डॉ.संजय ऋषिश्वर, सुनील जैन, विधायक यशोधरा राजे सिंधिया के निज सहायक राजेन्द्र शिवहरे, कप्तान सिंह आदि भी इस शिविर स्थल पर पहुंचे और यहां शिविर के दौरान मिलने वाली सुविधाओं और व्यवस्थाओं को देखकर मध्यदेशीय अग्रवाल समाज के इस अभिनव कार्य को सराहा। इस अवसर पर समाज अध्यक्ष गौरव सिंघल द्वारा बताया गया कि अब तक मध्यदेशीय अग्रवाल समाज की इस धर्मशाला परिसर में लगे 12चरणों के वैक्सीनेशन शिविर में 3848 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है जिसमें 12वें चरण में 155 लोगों को टीका लगाया गया। इनमें 18 प्लस वाले 135 जबकि 45 प्लस वाले 20 लोग शामिल हुए। यहां पंजीयन का कार्य कर रहे वालंटियर सक्षम गोयल, हिमांशु अग्रवाल, साक्षी गोयल, छुट्टन भाई, जुगल किशोर शर्मा आदि के द्वारा यहां आने वाले लोगों के पंजीयन किए जाते है जबकि स्वास्थ्य विभाग की ओर से मौजूद एएनएम फूलवती धाकड़, रोशनी परमार, कपिल कुशवाह के द्वारा यहां कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य कराया जा रहा है। इस वैक्सीनेशन शिविर को सफल बनाने में अपना योगदान देने वालों में समाज के अध्यक्ष गौरव सिंघल के साथ वरिष्ठ उपाध्यक्ष उत्तम गोयल, महिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्रीमती निशा गुप्ता, उपाध्यक्ष अंकित गुप्ता, महिला महामंत्री श्रीमती रेणु सिंघल, सहमंत्री शुभम गर्ग मामा, महिला सहमंत्री श्रीमती रेणु अग्रवाल व प्रचार मंत्री विकास गोयल आदि का महत्वपूर्ण योगदान शामिल है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें