विश्व रक्तदाता दिवस पर ब्लड बैंक की टीम एवं 14 बार से अधिक बार रक्तदान करने वाले 14 रक्त दाताओं को पौधा, सम्मान पत्र एवम ट्रॉफी देकर किया सम्मानित
प्रत्येक रक्तदाता 10 अन्य व्यक्तियों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें डॉ एन एस चौहान
शिवपुरी। विश्व रक्त दाता दिवस हर साल 14 जून को दुनिया भर में मनाया जाता है. इसका उद्देश्य है रक्तदान की कमी को पूरा करना जिससे की खून की कमी से मृत्यु ना हो ।प्रोग्राम संयोजक रवि गोयल ने जानकारी देते हुए बताया कि विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर जिले में पहली बार चार समाजसेवी संस्थाओं ने मिलकर जिसमें मंगलम ब्लड ग्रुप, शक्तिशाली महिला संगठन, जय माई मानव सेवा समिति एवम मां विद्या देवी रक्तदान ग्रुप ने संयुक्त रुप से एवं दुनिया को धड़काते रहो की थीम पर ब्लड बैंक की टीम एवं 14 रक्त दाताओं को जो कि 14 बार से अधिक बार रक्तदान कर चुके हैं उनका सम्मान समारोह का आयोजन जिला चिकित्सालय शिवपुरी में किया। कार्यक्रम में मंगलम ब्लड ग्रुप के अमित खंडेलवाल ने कहा की कार्ल लैंडस्टीनर की वर्षगांठ को चिह्नित करने के लिए 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस मनाया जाता है. यह पहली बार 2004 में रक्त की कमी को पूरा करने और रक्तदान को प्रोत्साहित करने के लिए मनाया गया था. डॉक्टर एन एस चौहान जिला स्वास्थ्य अधिकारी ने कहा रक्तदान करने वाले इन वीर जवानों को आज सम्मानित करते हुए काफी गौरव महसूस हो रहा है और इन रखता था उसे मेरा अनुरोध है कि वह 10 अन्य व्यक्तियों को भी प्रेरित करें। डॉ संजय ऋषिस्वर ने इस अवसर पर कहां की पोषण पुनर्वास केंद्र भर्ती बच्चों खासतौर से जो गंभीर कुपोषित हैं और गर्भवती माताएं जो कि अत्यधिक खून की कमी से जूझ रही हैं उनको रक्त की अत्यधिक आवश्यकता होती है इसके लिए आप लोग आगे आकर उनकी जान बचाते हैं यह दान जीवनदान और सबसे बड़ा दान है। सिविल सर्जन डॉ राजकुमार ऋषिस्वर ने कहा कि ब्लड डोनर्स रक्त दान करते हैं ताकि दुर्घटना पीड़ितों की जान बचाई जा सके या जिन्हें सर्जरी के लिए रक्त चढ़ाने की जरूरत पड़ती है आपका सहयोग बहुत महत्वपूर्ण है 'सुरक्षित रक्त, बचाए जीवन' 'रक्त दें और दुनिया को एक सेहतमंद जगह बनाएं' अतिथियों द्वारा 14 जून विश्व रक्तदाता दिवस के उपलक्ष में 14 ऐसे रक्त दाताओं को जिन्होंने 14 बार से अधिक रक्तदान किया है ऐसे रक्त दान वीरों में कपिल भाटिया , दलजीत भाटिया,पं दीपक तिवारी, शालू गोस्वामी,आकाश खटीक
बंटी रजक, सतेंद्र रजक, गोपाल अग्रवाल,अमित श्रीवास्तव, आशीष जैन, सक्षम गुप्ता, जितेंद्र मित्तल, सौरव गोयल एवम् आलोक कुशवाह को ट्रॉफी, सम्मान पत्र एवम पौधा देकर सम्मानित किया. इसके साथ ही रक्तदान के कार्य को संपन्न कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले ब्लड ग्रुप की पूरी टीम जिनमे बीपी रायकवार, डॉक्टर दीप्ति बंसल , एसके कटारे , डॉ पवन एवम् डॉक्टर सत्येंद्र सिंह को सम्मानित किया। इस अवसर पर विशेष रूप से डॉक्टर दिनेश अग्रवाल नेत्र सर्जन, डॉक्टर संतोष पाठक शिशु रोग विशेषज्ञ, अमित गोयल, अमित खंडेलवाल एवम् कुक्कू भैया उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें