शिवपुरी। नगर में 10 जून 2021 गुरुवार को स्व. पंडित श्रीरामदयाल तिवारी और स्व श्री हरिशंकर तिवारी की 17 वी पुण्य तिथि पर उनकी स्मृति में 18+ और 45+ Vaccination Camp का आयोजन राजेश्वरी रोड राजा की मुडेरी वाले डॉक्टर सुखदेव गौतम के पास किया गया। प्रात 9 बजे से शाम 5 बजे तक आयोजित वेक्सीनेशन शिविर में है बिना स्लॉट बुक किये आधार कार्ड लाकर वेक्सीनेशन कराना था। जिसमें कुल 155 लोगों ने वेक्सीन लगवाई। उक्त शिविर बोहरे परिवार राजा की मूढ़ेरी वालों की ओर से आयोजित था।
आयोजक परिवार के सदस्य सतीश ने बताया कि ऐसे लोग जिनके पास एंड्रॉयड मोबाइल नही है या जो ग्रामीण क्षेत्रों से है उन्हें वेक्सीन लगवाने प्रेरित करने केम्प लगाया ताकि वो गांव में जाकर बता सके कि वेक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है और गॉंव में फैली अफवाहों पर लगाम लगाई जा सके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें