शिवपुरी। नगर के फतेहपुर वार्ड 15 में हरिओम ओझा बेल्डिंग वालो की गली में लोग परेशानी के बीच निवास कर रहे हैं। यहां मड़ीखेड़ा की लाइन नहीं बिछाई गई जिससे पानी नहीं मिलता ओर नाली न होने से कीचड़ से लोग परेशान हैं। जनसुनवाई से लेकर सूचना का अधिकार, सीएम हेल्पलाइन तक फरियाद कर ली लेकिन आज तक समस्या का हल नहीं निकला। स्थानीय निवासी जितेंद्र कुमार भागोरिया ने बताया कि उनकी समस्या नहीं बल्कि कई लोगों की परेशानी की तरफ नगर पालिका के अधिकारियों ने आज तक ध्यान ही नहीं दिया।

भाईसाब वार्ड 15 का जिस गली का यहाँ उल्लेख है उसे गणेश कॉलोनी कहते है, इस कॉलोनी मे किसी भी गली में नाली नही है, पिछले साल जब नगरपालिका का कैम्प लगा था तब मैंने गोपाल किराना स्टोर बाली गली में नाली बनबाने आवेदन दिया था तब नगर पालिका के अधिकारी ने बताया था की नाली मंजूर है 1 महीने में बन जाएगी जो आज तक नही बन पाई।
जवाब देंहटाएं