कोलारस। आज के आधुनिक युग में देखा जाए तो मानव समाज का एक धड़ा ऐसा है जो सिर्फ ताम-झाम व दिखावटी चमक के लिए रुपये को पानी की तरह बहाकर बर्बाद कर देता है, तो वहीं दूसरी ओर संत रामपाल जी महाराज के अद्वितीय आध्यात्मिक ज्ञान की विचारधारा से प्रेरित होकर संत रामपाल जी महाराज के अनुयायियों द्वारा बेहद सादगीपूर्ण, बिना किसी लेनदेन अर्थात दान-दहेज के पूर्णतः दहेज मुक्त विवाह “रमैनी” सम्पन्न किये जाते हैं।
ऐसा ही एक विवाह गतरोज सम्पन्न हुआ, जो लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है। ग्राम अमरपुर तहसील कोलारस जिला शिवपुरी निवासी संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी पूरन सिंह जी ने अपनी पुत्री अंजलि का पूर्णताः दहेज मुक्त अंतरजातीय विवाह संत रामपाल जी महाराज के अनुयायी गांधीनगर भोपाल निवासी अर्जुन नवलानी जी के पुत्र हरीश नवलानी के साथ सम्पन्न किया।
इस अद्वितीय अंतरजातीय दहेज मुक्त विवाह को जिसने भी देखा या इस विवाह के बारे में सुना उसने अपनी जुबां से इस अद्वितीय विवाह की खूब तारीफ बयां की।
प्राचीन काल से मानव समाज पर लगे दहेज़ प्रथा नामक कलंक से मिलेगा छुटकारा।
फिजूलखर्ची पर लगेगा विराम
बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ का सपना होगा साकार।
आज की युवा पीढ़ी के लिए दहेज मुक्त विवाह हैं एक अद्भुत प्रेरणा स्त्रोत।
दहेज़ मुक्त विवाहों (रमैनी) से बाल विवाह व पारिवारिक झगड़ों पर लगेगा अंकुश।
संत रामपाल जी महाराज जी के अनुयाई अपने गुरुदेव (संत रामपाल जी महाराज जी) के वचनों का पालन करते हुए एक ऐसा विवाह (रमैनी) मानव समाज के सामने पेश कर रहे हैं जो सचमुच में देखने व प्रेरणा लेने के योग्य है। इन दहेज़ मुक्त विवाह ‘रमैनी’ में किसी भी प्रकार का दिखावा जैसे- न डीजे, न बैंड, न बारात, न भात, न मंडप, न फेरे इत्यादि देखने को नहीं मिलते हैं अपितु अपने गुरुदेव परम् संत रामपाल जी महाराज जी के मुख से उच्चरित “17 मिनट की वाणी (जिसे दूसरे शब्दों में रमैणी कहा जाता है )”, को साक्षी मानकर जीवन भर एक दूसरे का सुख-दुख में साथ देने, प्रेम पूर्वक रहने व किसी भी प्रकार की बुराई (जैसे- चोरी- जारी, रिश्वतखोरी, भ्रष्टाचार, बेईमानी, ठगी) न करने का वचन लेते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें