बजरंगढ़ किले में हुई युवक की नृशंस हत्या का पुलिस ने किया 18 घंटे में पर्दाफाश, पैसों के लेनदेन को लेकर की थी युवक की हत्या, हत्यारा आया पुलिस गिरफ्त में
गुना। बजरंगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत बजरंगढ़ किला परिसर में मंगलवार को एक युवक की खून से लथपथ लाश मिलने के बाद बारीकी से जांच की गई। उक्त लाश की शिनाखत जुनैद पुत्र वाहिद खांन उम्र 18 साल निवासी श्रीराम कॉलोनी, गुना के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस द्वारा बजरंगढ़ थाने में मर्ग कायम कर जांच शुरू की गई। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा द्वारा उक्त युवक की नृशंस हत्या के मामले को संवेदनशीलता से लिया और इस हत्या का शीघ्र खुलाशा करने हेतु नगर पुलिस अधीक्षक आकाश अमलकर एवं बजरंगढ़ थाना प्रभारी एसआई अमृतलाल परिहार को सख्त निर्देश दिये . एवं इसके लिये एक विशेष टीम बनाई। टीम द्वारा पुलिस के विभिन्न तकनीकि संसाधनों की मदद से एकत्रित साक्ष्यों से इस बारदात को अंजाम देने में एक युवक के संदिग्ध होने पर पुलिस द्वारा उक्त संदिग्ध युवक को आज रशीद कॉलोनी गुना से हिरासत में ले लिया, जिसने अपना नाम अफजल पुत्र रहीम खां उम्र 19 साल निवासी रशीद कॉलोनी गुना का होना बताया। पुलिस द्वारा जिससे उक्त युवक की हत्या के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा लेकिन जब पुलिस के द्वारा उससे संबंधित कुछ साक्ष्य उसे दिखाये तो वह टूट गया और अपने पैसों के लेनदेन को लेकर जुनैद खां को बजरंगढ़ किले में ले जाकर लोहे के एक टायर लीवर को उसके सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी गई। इस घटना पर से थाना बजरंगढ़ में प्रकरण दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें