शिवपुरी। जिले के निजी स्कूलों में प्रवेश प्रक्रिया आरम्भ करने पर सहमति बन गई है। एसोसिएशन की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि विगत दिवस प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन शिवपुरी की कोर कमेटी की मीटिंग आयोजित की गई, जिसमे सर्वसम्मति से निर्णय लिए गए जिसमें प्रमुखतः यह निर्णय शामिल हैं।
(1)- जिले के समस्त निजी स्कूलों में सभी कक्षाओं में प्रवेश प्रक्रिया 15 जून से शासन के शिक्षा विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार प्रारम्भ करने का निर्णय लिया गया।
(2)- शिक्षा के अधिकार अधिनियम (RTE) के तहत शाला की प्रथम कक्षा में 25% आरक्षित सीटों पर पात्र छात्रों को एडमिशन देने का निर्णय शासन के आदेश के क्रम में लिया गया एवं इस हेतु आवश्यक प्रचार - प्रसार भी किया जावेगा।
(3)- शासकीय अथवा अशासकीय विद्यालय की किसी भी कक्षा में प्रवेश हेतु पालक द्वारा अन्य दस्तावेज के साथ टीसी आवश्यक रूप से संलग्न की जावेगी। टीसी के बिना प्रवेश प्रोविजनल ही माना जावेगा ।
(4)- एसोसिएशन द्वारा मुख्यमंत्री जी व शिक्षा मंत्री को एक ज्ञापन भी शीघ्रता के साथ भेजा जावेगा,
जिसमे मुख्य रूप से 1 जुलाई से कोविड प्रोटोकॉल में कक्षाएँ प्रारम्भ करने व शासकीय- अशासकीय स्कूलों में भेदभाव न करने और विगत 3 वर्षों की RTE फीस प्रतिपूर्ति की राशि जारी करने एवम आगामी 5 वर्ष के लिए मान्यता रिनुअल ऑटोमेटिक करने आदि समस्याओं के निराकरण हेतु ज्ञापन शासन को प्रेषित किया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें