पैट्रोल की बढती कीमतों को लेकर करेगी प्रदर्शन
शिवपुरी। कोंग्रेस की आलाकमान श्रीमती सोनिया गांधी एवं राहुल गांधी के निर्देशानुसार पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं लाल जी देसाई के आह्वान पर रजनीश हरवंश द्वारा बढ़ती हुई महंगाई के विरोध में पेट्रोल, डीजल के दामों में लगातार हो रही वृद्धि के विरोध में धरना दिये जाने का निर्णय लिया गया है। भीषण बेरोजगारी कोरोना काल में भाजपा की विफलताओं, लगातार बिजली कटौती एवं बिजली दरों में वृद्धि के खिलाफ कांग्रेस सेवादल शिवपुरी द्वारा हरीश खटीक के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन एवं हस्ताक्षर अभियान 1 जुलाई 2021 स्थान माधव चौक शिवपुरी पर सुबह 10 से 2 बजे तक चलाया जाएगा। कांग्रेस के सभी साथियों एवं आमजन के सहयोग से धरना दिया जाएगा। जिसमें सभी कांग्रेस जन एवं आमजन से उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें