कर्मचारी मांग रहे पैसे
गोविंदपुरी कॉलोनी में भर गया पानी
शिवपुरी। नगर के वायपास स्थित मातोश्री गार्डन के सामने गोविंद पूरी कोलोनी स्थित है। यहां मड़ीखेड़ा की लाइन 1 साल पहले बिछी लेकिन कनेक्शन लोगों ने दम लगाई तो 15 दिन से गड्ढे खुदे पड़े थे। बीते रोज जैसे तैसे कनेक्शन करवाये। अमिताभ नामक ठेकेदार ने कनेक्शन किये। उसकी लेबर लोगों से 100 से 200 रुपये की मांग करती रही। कनेक्शन होने के बाद जैसे ही सप्लाई शुरू हुई। नल लीकेज होते नजर आए। जिससे कोलोनी जलमग्न हो गई। लोगों ने नपा अधिकारी को फोन लगाए पर कोई सुनवाई करने नहीं आया।
लोगों ने बताया कि मड़ीखेड़ा की मेन लाइन जब बिछी तब टेस्टिंग नही की। न कनेक्शन देते समय की। जिससे कई जगह मेन लाइन भी लीकेज हो रही है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें