-एमडी गुर्जर मित्र मंडल ने लगवाया रक्तदान शिविर 21 यूनिट रक्त एकत्रित
शिवपुरी। कोविड-19 टीकाकरण से पूर्व युवाओं को रक्तदान के प्रति जागरूक करने के लिए युवा समाजसेवी एमडी गुर्जर मित्र मंडल द्वारा द्वारा आज करोधी कॉलोनी में एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमें 21 यूनिट रक्तदान युवाओं ने किया एमडी गुर्जर ने बताया कि वे 9 जून को कोरोना टीका करण का आयोजन भी करौंदी कॉलोनी में माता मंदिर पर करेंगे। इससे पूर्व उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे टीकाकरण से पहले रक्तदान करें क्योंकि टीकाकरण के बाद कुछ दिनों तक रक्तदान नहीं कर सकते। आज आयोजित इस रक्तदान शिविर में जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम रावत, संरक्षक बृजेश तोमर डॉक्टर श्री गुर्जर, नेपाल सिंह बघेल, शैलेष पराशर, रंजना पचौरी, पूनम बाथम सहित जिला अस्पताल के ब्लड बैंक के कर्मचारी मौजूद थे।
-इन्होंने किया रक्तदान
आज जिन युवाओं ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया उनमें अंकित धाकड़ अभिषेक धाकड़ केदार पाल मोहित ठाकुर पवन ठाकुर राम लखन ठाकुर राममिलन गुर्जर संदीप बर्थडे डिअर रानू राजपूत आरिफ खान दर्शन बाथम सुनील धाकड़ मनोज गोस्वामीशामिल समाजसेवी शैलेश पाराशर मयंक धानक अभिषेक सेन सतीश रजक सुनील धाकड़ राजवीर गुर्जर सचिन त्यागी अरुण शर्मा जितेंद्र गुर्जर सोनू पंडित आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें