शिवपुरी। आयुष विभाग मध्य प्रदेश शासन द्वारा 21 जून 2021 को सातवां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है। कोविड-19 संक्रमण के कारण इस वर्ष कोई सामूहिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं हो सकता, अतः इस वर्ष अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस "योग के साथ रहे... घर पर रहे" तर्ज पर मनाया जा रहा है। 21 जून 2021 को प्रातः 7:00 बजे से 7:45 तक सामान्य योग अभ्यासक्रम प्रोटोकॉल दूरदर्शन पर प्रसारित होगा । इसके साथ ही आयुष विभाग की जिले की समस्त संस्थाओ में भी योगाभ्यास किया जाएगा।
डॉक्टर शारदा मिश्रा जिला आयुष अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया की आयुष विभाग भारत सरकार द्वारा योगासनों के बारे में एक कॉमन प्रोटोकॉल निर्धारित किया गया है। इस बारे में एक ई बुक एवं वीडियो वेबसाइट yoga.ayush.gov.in से डाउनलोड किया जा सकता है। डॉ मिश्रा ने सभी नागरिकों से अपील की है कि घर पर रहकर ही सभी लोग इस कार्यक्रम में शामिल हो। साथ ही कोविड-19 होम आइसोलेशन एवं पोस्ट कोविड व्यक्ति मध्यप्रदेश शासन के "योग से निरोग कार्यक्रम" में प्रतिदिन ऑनलाइन योगाभ्यास का लाभ लें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें