Responsive Ad Slot

Latest

latest

'21 से वैक्सीन जरूर लगवायें: मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, पिंक बूथ, दिव्यांग, बुजुर्गों के लिये खास इंतजाम

रविवार, 20 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले में 21 जून से शुरू हो रहे वेक्सीनेशन महाअभियान को लेकर
मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने कहा है कि पूरे प्रदेश में 21 जून से वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया जा रहा है। इस अभियान में सभी की सहभागिता बहुत जरूरी है तभी इस अभियान को सफल बनाया जा सकता है। उन्होंने शिवपुरी जिलेवासियों से अपील करते हुए है कि जिनकी उम्र 18 वर्ष से अधिक है और जिन्होंने अभी वैक्सीनेशन नहीं कराया है वह अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन जरूर लगवाएं।
सिंधिया ने कहा है कि कोविड से सुरक्षा के लिए वैक्सीन ही एक मात्र उपाय है इसलिए देरी ना करें और वैक्सीन अवश्य लगवायें। स्वयं वैक्सीन लगवाने के साथ ही अपने परिवार व अपने आसपास लोगों को भी वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित करें और वैक्सीन प्रेरक की भूमिका निभाएं।
-
पीले चावल देकर कहा आइये लगवाईये वेक्सीन
आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा घर घर जाकर पीले चावल देकर कोविड टीकाकरण के लिए नागरिकों को आमंत्रित किया जा रहा है।
-
21 से शुरू होगा कोविड वैक्सीनेशन महाअभियान
जिले के 176 टीकाकरण स्थल चिन्हित सात दिवस में 1.02 लाख को टीकाकरण का लक्ष्य
पूरे प्रदेश में योग दिवस 21 जून से कोविड-19 वैक्सीनेशन महाअभियान शुरू किया जा रहा है यह अभियान 30 जून तक चलेगा। इसी के साथ शिवपुरी जिले में इस महाअभियान के तहत 1लाख 2 हज़ार 300 लोगों को कोविड वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। वैक्सीनेशन महाअभियान के लिए जिला प्रशासन द्वारा सभी तैयारियां की जा रही है। 21 से यह अभियान शुरू हो रहा है। जिले में वैक्सीनेशन के लिए 176 स्थल चिन्हित किए गए हैं जहां नागरिकों को कोविड-19 टीका लगाया जाएगा। कोविड से बचाव के लिए वैक्सीन ही सुरक्षा कवच है। इसलिए सभी को वैक्सीन लगना बहुत जरूरी है। इसके लिए जिला प्रशासन भी पूरे प्रयास कर रहा है जिससे कि लोगों को जागरूक किया जा सके और इस महाअभियान के द्वारा अधिक से अधिक वैक्सीनेशन कराया जा सके। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह ने सभी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपते हुए वैक्सीनेशन अभियान को एक जनअभियान बनाने के लिए निर्देश दिए हैं। उन्होंने वैक्सीनेशन स्थल पर सभी तैयारियां करने,  नागरिकों के लिए बैठक व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था आदि सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।
 इन केंद्रों पर बीएलओ, रोजगार सहायक, आंगनबाड़ी और आशा कार्यकर्ता और स्वास्थ्य व महिला बाल विकास विभाग के सुपरवाइजर द्वारा इनकी निगरानी की जाएगी। सेक्टर और जोनल ऑफिसर द्वारा निगरानी की जाएगी। जिला स्तरीय और विकासखंड स्तरीय कंट्रोल रूम के माध्यम से निगरानी की जाएगी।
वृद्धजन और दिव्यांगजनों के लिए व्यवस्था
80 वर्ष से अधिक आयु के वृद्धजन एवं दिव्यांगजनों को वैक्सीनेशन सेंटर तक पहुंचाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई है। टीकाकरण में सभी की भागीदारी सुनिश्चित हो इसलिए जो किसी कारणवश वैक्सीनेशन केंद्र तक नहीं पहुंच पा रहे हैं उन्हें सचिव, रोजगार सहायक की टीम द्वारा वैक्सीनेशन केंद्र तक लाया जाएगा।
पिंक वैक्सीनेशन सेंटर
प्रत्येक अनुविभाग में पिंक वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं जिले में कुल 5 पिंक वैक्सीनेशन सेंटर में शिवपुरी शहर में वार्ड क्रमांक 27 फिजिकल रोड पर आंगनवाड़ी केंद्र, कोलारस में एक्सीलेंस स्कूल मानीपुरा, करैरा में वार्ड क्रमांक 15 आंगनवाड़ी केंद्र, पिछोर में शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और पोहरी में वार्ड 4 कृष्णगंज में शासकीय माध्यमिक विद्यालय  तैयार किए गए हैं जो महिलाओं द्वारा संचालित किए जाएंगे।
उत्कृष्ट कार्य करने वाली 3-3 टीम होंगी पुरस्कृत
वैक्सीनेशन में उत्कृष्ट कार्य करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा। इसमें तीन तीन टीमों का चयन किया जाएगा। प्रत्येक विकास खंड से ग्रामीण एवं नगरीय निकायों से 3-3 टीम चिन्हित की जाएगी, जिसमें प्रथम टीम को 5100 रुपये, द्वितीय को 3100 एवं तृतीय टीम को 2100 रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा। पोहरी में 100 प्रतिशत वेक्सीनेशन ग्राम को पुरस्कृत करने की बात मंत्री सुरेश राठखेड़ा ने कही।
-
'वैक्सीन प्रेरक' कर रहे हैं प्रेरित
वैक्सीनेशन के लिए 'वैक्सीन प्रेरक' लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। इसमें मंत्रीगण, विधायकगण, अन्य जनप्रतिनिधि, साहित्यकार, समाजसेवी, धर्मगुरु, खिलाड़ी, योगगुरु, शिक्षाविद, मीडिया जगत के प्रबुद्ध जन, सेवानिवृत्त वरिष्ठ अधिकारी एवं जनपद और ग्राम व वार्ड स्तरीय क्राइसिस मैनेजमेंट समूह के सदस्य आदि 'वैक्सीन प्रेरक' के रूप में लोगों को प्रेरित कर रहे हैं। ताकि सभी को इस अभियान से जोड़ा जा सके और इस अभियान को सफल बनाया जा सके।
-
आमंत्रण पत्र और पीले चावल देकर किया जा रहा है आमंत्रित
शिवपुरी में 21 जून से शुरू हो रहे वैक्सीनेशन महाअभियान की तैयारियां जिला प्रशासन द्वारा की गई है। इस अभियान में सभी की सहभागिता हो और 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति टीकाकरण से ना छूटे। इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।
आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, बीएलओ, शिक्षकों द्वारा घर घर जाकर आमंत्रण पत्र दिए जा रहे हैं। लोगों से संपर्क कर पीले चावल देकर वैक्सीन लगवाने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और शिक्षक सहित अधिकारियों कर्मचारियों की टीम ग्रामीणों को अपने नजदीकी वैक्सीनेशन केंद्र पर जाकर वैक्सीन लगवाने के लिए प्रेरित कर रही है।
-
21 जून - कोविड टीकाकरण महाअभियान  
कोविड टीकाकरण महाअभियान 21 जून की सुबह प्रारंभ होगा। महाअभियान की तैयारियों के संबंध में स्वास्थ्य विभाग के समस्त क्षेत्रीय संचालक, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी और जिला टीकाकरण अधिकारी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जरूरी निर्देश दिये गये। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य, स्वास्थ्य आयुक्त और राज्य टीकाकरण अधिकारी के द्वारा महाअभियान की सभी व्यवस्थाओं पर अधिकारियों को सौंपे गये दायित्वों से अवगत कराते हुए दिये गये लक्ष्य को 100 फीसदी प्राप्त करने के लिये कहा गया। टीकाकरण महाअभियान में आने वाला कोई भी हितग्राही किसी प्रकार की तकनीकी कठिनाई के कारण टीकाकरण से वंचित नहीं रहे, इसका विशेष ध्यान रखा जाए। सभी नागरिकों का टीकाकरण करना हमारी प्राथमिकता है।
महाअभियान की तैयारियों की समीक्षा 
बैठक मे बताया गया कि सभी जिलों को टीकाकरण के लिये दिये लक्ष्य के विरूद्ध पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन उपलब्ध कराई गई है। साथ यह भी निर्देश दिये गये हैं कि वैक्सीन के एक वायल में 11 डोज होते हैं और टीकाकरण के दौरान यह सुनिश्चित हो कि इनमें से एक भी डोज बर्बाद न हो। सभी 11 के 11 डोज उपयोग किये जाएँ। जिले में व्यवस्थाओं पर निगरानी रखने और महाअभियान के सफल क्रियान्वयन को सुनिश्चित करने के लिये कंट्रोल रूम बनाया जाए। प्रत्येक ब्लॉक के लिये एक जोनल अधिकारी और एक सेक्टर अधिकारी महाअभियान के दौरान क्षेत्र में भ्रमण करेंगे। निर्देशों में कहा गया है कि प्रत्येक कोविड वैक्सीनेशन सेंटर पर प्रिंटर और कम्प्यूटर की व्यवस्था को सुनिश्चित रखें और टीकाकरण के लिये आने वाले प्रत्येक हितग्राही को टीकाकरण के पश्चात सर्टिफिकेट उपलब्ध करायें। सभी जिलों में दिये गये लक्ष्य के अनुसार पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन को 20 जून को अपरान्ह 2 बजे तक पहुँचाना सुनिश्चित किया गया था। वैक्सीन टीकाकरण केन्द्र पर समय पर पहुँचने का प्रमाणीकरण जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर, राज्य कोल्ड चेन अधिकारी को देंगे। 
कंट्रोल रूम गठित
महाअभियान के सफल क्रियान्वयन के लिये राज्य स्तरीय कंट्रोल रूम की भी व्यवस्था की गई है। वैक्सीन लॉजिस्टिक संबंधी समस्या राज्य कोल्ड चेन अधिकारी इंजीनियर श्री विपिन श्रीवास्तव से 9893 471926 और प्रशासकीय समस्याओं के निराकरण के लिये उप संचालक टीकाकरण डॉ. सौरभ पुरोहित से 9753 776544 पर संपर्क किया जा सकता है। समस्त चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारियों को कहा गया कि महाअभियान के संबंध में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान का हस्ताक्षरित पत्र समस्त जन-प्रतिनिधियों को उपलब्ध करायें। पालन प्रतिवेदन 20 जून अपरान्ह 2 बजे तक संचालक, टीकाकरण, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन को ricontrolroom2@gmail.com पर भेजें।
महाअभियान के संबंध में प्रचलित नारों को आशा, आँगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से प्रत्येक ग्राम में लिखवाया जाए। जिले में आयोजित किये जा रह सत्र स्थलों की जानकारी सभी विभागों, स्वैच्छिक संगठनों, टीवी चैनल, रेडियो और सोशल मीडिया के द्वारा प्रचारित करें और इसे कोविन एप में भी मैपिंग करें। युवा शक्ति का महाअभियान में महत्वपूर्ण भूमिका है, इसके लिये उच्च शिक्षा विभाग द्वारा तैयार कोरोना मुक्ति के तहत उच्च शिक्षा और पॉलिटेक्निक कॉलेज के छात्र-छात्राओं, एनसीसी, एनएसएस एवं एनवायके टीम सदस्यों का सोशल मोबिलाइजेशन में सहयोग प्राप्त करने को भी कहा गया है।
-
जागरूकता रथ के माध्यम से किया जा रहा है जागरूक
 वैक्सीनेशन महाअभियान को एक जन अभियान बनाने के लिए सभी को इस अभियान से जोड़ा जा रहा है। शहरी हो या ग्रामीण सभी क्षेत्रों में जन जागरूकता के भरपूर प्रयास किए जा रहे हैं। कलेक्टर अक्षय कुमार सिंह के निर्देशानुसार हर विकासखंड में जागरूकता रथ के माध्यम से वैक्सीन के प्रति जन जागरूकता के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रत्येक विकासखंड में दो दो वाहन लगाए गए हैं जो अलग-अलग क्षेत्र में जाकर लोगों को जागरूक करेंगे। इनके माध्यम से ग्रामीणों को जानकारी दी जा रही है।  वह अपने नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर वैक्सीन लगवाएं क्योंकि हमारी सुरक्षा के लिए वैक्सीनेशन बहुत जरूरी है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129