Responsive Ad Slot

Latest

latest

'रोटरी ने 29 वैक्सिनेशन कैम्प्स में 5000 का वेक्सीनेशन कराकर दी सेवा की मिसाल: कलेक्टर'

मंगलवार, 29 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
'रोटरी' के 'एसेसमेंट ऑफ नॉलेज एंड अवेयरनैस इन इंडियन सोसाइटी' कार्यक्रम में शामिल हुए कलक्टर अक्षय एवम एसपी राजेश
शिवपुरी। रोटरी क्लब शिवपुरी डिस्ट्रिक्ट 3053 द्वारा COVID-19: 'एसेसमेंट ऑफ नॉलेज एंड अवेयरनैस इन इंडियन सोसाइटी' (Assessment of knowledge and awareness in indian society) कार्यक्रम 28 जून को शिवपुरी कलेक्टर अक्षय सिंह व पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुख्यातिथ्यय में होटल सोनचिरैया में आयोजित किया गया। रोटरी क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल ने बताया कि प्रोग्राम का उद्देश्य कोविड-19: भारतीय समाज में ज्ञान और जागरूकता का आंकलन था। कलेक्टर अक्षय सिंह ने इस मौके पर कहा कि रोटरी क्लब द्वारा निसंदेह इस कोरोना काल में प्रशासन के साथ मिलकर भरपूर काम किया है। रोटरी क्लब द्वारा अनेकों कार्यक्रमो के साथ ही टीकाकरण में भी 29 वैक्सिनेशन कैम्प लगाकर लगभग 5000 लोगों को वैक्सीन करवाया,
इसके लिये क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी और उनकी टीम की सेवा भावना की उन्होंने सराहना की, पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल ने कहा कि ये एक वर्ष बहुत ही कठिनाइयों व चुनोतियाँ पूर्ण रहा है, इस विपरीत समय में रोटरी क्लब के द्वारा जो कार्य किये गये उनकी भरपूर सराहना की विशेष रूप से बृक्षारोपण एवम रोटरी सिंगिंग स्टार प्रोग्राम, टीकाकरण की पूरी 29 कैम्प की श्रखला के लिये अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी व सचिव विकास अग्रवाल को बधाई दी। इस मौके पर वरिष्ठ पत्रकार विपिन शुक्ला व दैनिक भास्कर संजीव बाँझल, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से अजय राज सक्सेना, ललित मुदगल, निशि भार्गव, जागरण से नेपाल बघेल व राजू यादव को भी मोमेंटो देकर सम्मान किया।
व्रहद पौधारोपण अभियान की शुरुआत जिनेश और तेजमल की तरफ से
कार्यक्रम में कलक्टर अक्षय ने कहा कि जिस तरह पानी का संकट रहा है वैसे ही कोरोना ने हवा यानी ओक्सीजन की कमी का एहसास करवाया। जो समय गुजरा भगवान करे वह फिर न आये लेकिन सभी के मिश्रित प्रयासों से हम कोरोना से जंग जीत सके। अब हमें मिलकर पौधारोपण अभियान चलाना होगा। उन्होंने रोटरी में मौजूद व्यवसाइयों को महाजन की संज्ञा देते हुए कहा कि कलक्टर एसपी फंड का अभाव रखते हैं तब महाजन की तरफ मदद की नजर करते हैं। हमे जिले में मिलकर बड़े पैमाने पर पौधारोपण अभियान चलाना है। जिस पर सभी के समक्ष व्यवसाई जिनेश जैन एवम व्यवसाई तेजमल सांखला ने कहा कि वे इस अभियान की शुरुआत करेंगे। नगर के सभी सामर्थ्यवान लोगों से उनके फार्म हाउस पर पौधारोपण की अपील भी की गई।
 
साथ ही  जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. संजय ऋषिश्वर, बी.एम.ओ.कोलारस डॉ. अलका त्रिवेदी, रोटे.डॉ. सुशील वर्मा,सी.पी.जैन,ए.एन.एम. अलका श्रीवास्तव, गीता केवट व कपिल सहगल, मुकेश जैन सभी को मोमेंटो देकर सम्मान किया।दीप्ति त्रिवेदी व संध्या अग्रवाल ने इनरव्हील क्लब अध्यक्ष कुसुम ओझा,सचिव भारती जैन व प्रिया अरोरा का पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। अंत मे क्लब अध्यक्ष अमिताभ त्रिवेदी ने कलेक्टर अक्षय सिंह व एस.पी.शिवपुरी राजेश चन्देल, असिस्टेंट गवर्नर रोटे. सर्वेश अरोरा एवम पत्रकार बंधुओं, स्वास्थ विभाग से उपस्थित अतिथियों व रोटरी साथियों को आभार प्रेषित किया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129