शिवपुरी। नगर में अनोखी पहल ग्रुप द्वारा आज दो वैक्सीनेशन कैंप आयोजित किए गए जिसमें ओम शांति गुरु आश्रम देवकी धाम ठकुरपुरा पर आदिवासी समुदाय को ध्यान में रखकर आयोजित कैंप में संत श्री जगदीश आनंद जी महाराज के आह्वान पर तथा अनोखी पहल ग्रुप के अथक प्रयासों से आदिवासी समुदाय के लोगों ने जमकर कोविड-19 का वैक्सीन लगवाया
इस शिविर में कुल 320 लोगों को टीका लगाया गया जिनमें अधिकांशत है आदिवासी वर्ग की महिला और पुरुष ही थे इसी कैंप पर आज दो मंद विकसित लोगों के द्वारा भी वैक्सीनेशन कराया गया तथा इसी केंद्र पर दो शारीरिक विकलांग लोगों ने भी उत्साह पूर्वक वैक्सीनेशन कराया एक अनोखी एक अनोखी ग्रुप की अध्यक्ष दीप्ति भदोरिया के जनसंपर्क और ओम शांति गुरु आश्रम देवकी धाम के संत श्री जगदीश आनंद जी के आव्हान पर आदिवासी समुदाय के लोग सुबह से ही वैक्सीनेशन हेतु कतार लगाकर खड़े हो गए और देखते ही देखते 12:00 बजे तक निर्धारित 200 वैक्सीन खत्म हो गई शीघ्र ही 100 और वैक्सीन दूज की व्यवस्था टीकाकरण व्यवस्था में लगे श्री विनोद कांटे द्वारा की गई एक वार फिर से वैक्सीन डोज खत्म हो जाने के कारण लोगों को बिना टीका लगवाए निराश होकर लौटना पड़ा इस शिविर की सफलता एक अनोखी पहल ग्रुप के सभी कार्यकर्ता दीप्ति भदोरिया अध्यक्ष श्री मट्टू जाटव विक्की रजक कीर्ति शर्मा विक्रम गंगोरा का कविता गौतम पुष्कल गौतम एवं आश्रम के स्वयंसेवक श्री घनश्याम मागर कुमारी ललितेश कुशवाह श्रीमती कैलाशी देवी पूर्व पार्षद तथा संत श्री जगदीश आनंद जी महाराज का आदिवासी समुदाय के घर घर जाकर लोगों को समझाइश देकर वैक्सीनेशन हेतु जागृत करना रहा। शिविर का शुभारंभ श्री जगदीश आनंद जी महाराज द्वारा किया गया शिविर स्थल पर पधारी जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋशीस्वर का उत्कृष्ट कार्य करने हेतु अभिनंदन किया गया शिविर विकास खंड शिक्षा अधिकारी श्री मनोज निगम ने भी उपस्थित होकर लोगों को कोविड-19 के वैक्सीनेशन के प्रति जागरूक किया शिविर के समापन के अवसर पर वैक्सीनेटर श्रीमती मनीषा कबीर तथा निशा माझी का भी अभिनंदन किया गया।। एक अनोखी पहल सामाजिक ग्रुप के द्वारा संचालित दूसरा वैक्सीनेशन कैंप स्थानीय बसंती देवी कुशवाहा मार्केट पर बस स्टैंड पर लगातार संचालित है इस स्थान पर वैक्सीनेशन शिविर का उद्घाटन भाजपा जिला अध्यक्ष राजू बाथम द्वारा किया गया इनके साथ ही ही भारतीय जनता युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष मुकेश चौहान पूर्व पार्षद हरि सिंह कुशवाह एवं अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे इस शिविर पर निरीक्षण हेतु पधारे जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय सर का अभिनंदन किया गया एक अनोखी पहल ग्रुप के अध्यक्ष दीप्ति भदोरिया उपाध्यक्ष श्री सोनू कुशवाह श्री विक्रम गंगोरा सह सचिव सिमरन कोटिया अजय गुर्जर नवीन कुशवाह विक्की रजक हर्षिता गोयल आदि ने उपस्थित रहकर शिविर को व्यवस्थित बनाए रखा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें