अमोला। शिवपुरी झाँसी फोरलेन स्थित सलैया पर किसी ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिसमें साले की मौत हो गई। जबकि जीजा सहित 2 घायल हो गए। बताया गया है कि जीजा साले दोनों वाइक से सलैया जा रहे थे कि पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमें साला निवासी खनियाधाना की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने पहुँच कर घायलों को अस्पताल व मृतक को पी एम के लिये करैरा भेजा है जाटव समाज के लोग बताए गए है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें