शिवपुरी। शिवपुरी विधायक व केबिनेट मंत्री मध्यप्रदेश शासन श्रीमन्त यशोधरा राजे सिंधिया जी की प्रेरणा से परिमल समाज कल्याण समिति शिवपुरी द्वारा स्वर्गीय सुनंदा फड़नीष व स्वर्गीय बीनू शर्मा की स्मृति में वेक्सीनेशन शिविर आज दिनांक 3 जून को प्रातः 9 बजे से साँय 5 बजे तक साइंस कॉलेज शिवपुरी में लगाया जा रहा है,जिसमे तत्काल उपस्थित होकर पंजीयन करा वेक्सीनेशन की सुविधा है।
परिमल समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष आशुतोष शर्मा,दीपेश फड़नीष और हिमांशु शर्मा ने बताया कि कोरोना के इस विपदा काल मे शिवपुरी विधायक व केबिनेट मंत्री श्रीमन्त यशोधरा राजे जी के आव्हान अधिक से अधिक वेक्सीनेशन लगवाकर कोरोना को समाप्त करने के पावन उद्देश्य को लेकर ये वेक्सीनेशन शिविर स्थानीय साइंस कॉलेज में आयोजित परिमल समाज कल्याण समिति द्वारा आयोजित किया जा रहा है,ये शिविर समाजसेवी स्वर्गीय सुनंदा फड़नीष व स्वर्गीय बीनू शर्मा जी की स्मृति में लगाया जा रहा है,अधिक से अधिक लोग उपस्थित होकर वैक्सीन लगवा स्वयम व स्वयम के परिवार को सुरक्षित करे इसके लिए सभी लोग निरंतर प्रयत्न कर रहे है।वेक्सीनेशन शिविर में भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम, जिलाधीश,पुलिस अधीक्षक,अनुविभागीय दंडाधिकारी, से भी उपस्थिति का आग्रह किया गया है,साथ ही कोरोना योद्धाओं का सम्मान भी करने का तय किया है।समिति के भानु दुबे,विपुल जैमिनी,के पी परमार,पंकज महाराज,हरिओम नरवरिया,इस्माइल खान,विवेक अग्रवाल,सुरेंद्र रजक,,नीरज खटीक,गौरव चौबे,गब्बर परिहार, अशोक अग्रवाल,ब्रजेश तोमर,विष्णु गोयल,नरेश पाराशर,संदीप वशिष्ठ, संजय ओझा,गोविंद बाथम कालू, अभिषेक शर्मा बट्टे, अंकित राजपूत, निकेतन बिरथरे, शोलु समाधियां, उबेर आदिल, ललित शर्मा, अजय रावत, अमन बिरथरे, धीरज बाथम, शहबाज खान,इकबाल खान, श्याम परिहार, अरमान घावरी, आशिष खटीक, रोहित जैन बिट्टू, अमित पमार, किशन कुशवाह, राहुल बाथम आदि ने सभी से अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर वेक्सीनेशन का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें