शिवपुरी। नगर में व्यवसाइयों के गढ़ सदर बाजार में भीषण जलसंकट से व्यवसाई परिवार परेशान हैं। यहां
सदर बाजार वार्ड 5 में ट्यूबबेल की मोटर इतनी हल्की डाली जा रही है कि 1 महीने में ही 10 बार मोटर फूंक चुकी है। जिससे वार्ड वासियों को टैंकर डलवाना पड़ रहा है। बता दें कि बीच बाजार स्थित इस वार्ड में आज तक मड़ीखेड़ा के पानी ने दस्तक नहीं दी है। लोगों ने बताया कि नगरपालिका ध्यान नहीं दे रही और ठेकेदार अपनी मजदूरी बनाने के चक्कर में हल्की मोटर डाल रहा है। जो चंद घण्टों में ही फूंक जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें