महिला के ऑपरेशन के लिए TDS समूह द्वारा उपलब्ध कराया गया रक्त
शिवपुरी। नगर के विद्या देवी अस्पताल में भर्ती एक महिला मरीज का।ऑपरेशन रक्त के अभाव में 3 जून से अटका हुआ था। उन्हें रक्तदाता नहीं मिल रहा था और जिला अस्पताल में भी रक्त नहीं था। इस बात की जानकारी जब टीडीएस ग्रुप को लगी तो उन्होंने आज रक्त का प्रबंध करवा दिया।
बता दें कि मरीज श्रीमती विमला शर्मा का ऑपरेशन जो कि रक्तदान के अभाव में लंबित था। इन्हें कुमारी शिव ज्योति शर्मा एवं दिलीप वैश्य द्वारा जिला अस्पताल पहुंचकर रक्तदान कर अहम भूमिका निभाई। रक्तदान के समय मौजूद TDS के निखिल चौकसे, अमन चौधरी, कुमारी महामाया शर्मा एवं समस्त TDS टीम ने रक्त दाताओं के उज्जवल भविष्य की कामना की। रक्तदान महादान, जय रक्त वीर।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें