Responsive Ad Slot

Latest

latest

'श्रीमंत' का 'तोहफा', 'जिला अस्पताल के 3 आईसीयू' को मिली 'किल कोरोना मशीन विरोनिल'

बुधवार, 2 जून 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। जिले के स्वास्थ्य के लिहाज से एक बडी सौगात हमें मिल गई है। कैबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने आज वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से जिला अस्पताल को 3 आईसीयू के लिये किल कोरोना मशीनों विरोनिल को शिवपुरी की आवाम के हवाले कर दिया। 
राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंधिया सेंटर फॉर डवलपमेन्ट की ओर से जिला अस्पताल शिवपुरी में  विरोनिल कॅरोना किलर मशीने डोनेट कर स्थापित की हैं। आज के कार्यक्रम में ट्रस्ट की ओर से संदीप जैन, कलक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल सहित स्वास्थ्य अधिकारी मौजूद रहे।
1250 स्क्वायर फ़ीट के तीन आईसीयू में वायरस को खत्म करने वाली इस तकनीक की मशीन आज 2 जून को वरिष्ठ कोविड प्रभारी मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया ने वर्चुअल उद्धाटन के जरिये जनता को समर्पित किया। विरोनिल कोरोना किलर यानी वैक्टीरिया फंगस व कोविड वायरस को खत्म करने के लिए अमेरिकन तकनीक से निर्मित मशीन, पहली बार मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिला अस्पताल के 3 आईसीयू में कोरोना महामारी पर नियंत्रण पाने के लिए राजमाता श्रीमंत विजयाराजे सिंन्धिया ट्रस्ट द्वारा डोनेट कर स्थापित की जा रही है।
ट्रस्ट की चेयरमैन श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया जी को जब वायरस को खत्म करने वाली इस बाइपोलर आइनाइजेशन तकनीक का पता चला तो उन्होंने इसे ट्रस्ट के माध्यम से सबसे पहले शिवपुरी में लगाने का निर्णय लिया। अक्षय भंसाली को इसकी जानकारी के लिए निर्देशित किया। चूंकि अक्षय भंसाली इस अमेरिकन तकनीक से पहले से ही परिचित थे तो उन्होंने विरोनिल कंपनी मैनेजमेंट व टेक्निकल टीम के साथ डॉ राजकुमार ऋषीश्वर सिविल सर्जन व डीन मेडिकल कॉलेज डॉ अक्षय निगम के साथ ऑन लाइन मीटिंग कर विस्तृत चर्चा की। सिविल सर्जन जिला अस्पताल में इसके इंस्टालेशन को लेकर काफी उतसाहित थे क्योंकि इस महामारी में इसकी उपयोगिता उन्हें साफ साफ समझ आ गई थी। RVRSCD ट्रस्ट  द्वारा जिला अस्पताल में मरीजो, डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ अटेंडर्स की सुरक्षा के लिए मशीन समर्पित की हैं। विरोनिल कॅरोना किलर से संबंधित जानकारी यहाँ संलग्न है।



परिचय एक नई तकनीक से
विरोनील एक ’कोरोना किलर’ मशीन है जिसे हमारे आस-पास महामारी की स्थिति पर नियंत्रण पाने के लिए बनाया गया है। इस महामारी ने हमारे चारों ओर अनिश्चिततता का वातावरण बना दिया है। इससे हमारा सामान्य जीवन और व्यापार-व्यवसाय भी प्रभावित हुआ है। हाथ धोने, सामाजिक दूरी बनाए रखने, सैनिटाइज़र इत्यादि के प्रयोग के बाद भी हम लगातार इस महामारी की चपेट में आ रहे हैं। अब हमने एक अनूठा समाधान प्रस्तुत किया है जिससे हम अपना सामान्य जीवन जारी रख सकेंगे। 
विरोनील नामक यह ’कोरोना किलर’ वायरस को खत्म करने के लिए ’बायपोलर आयनाइजेशन’ की तकनीक का प्रयोग करता है और इस तरह परिसीमित स्थान (जैसे अस्पताल,आईसीयू ऑफिस के चारों ओर से बंद कमरे, हॉल, इत्यादि) हमारे रहने और काम के लिए सुरक्षित हो जाते हैं। यह भारत की एकमात्र मशीन है जिसे आई.सी.एम.आर – आईएनवी द्वारा जांचा-परखा और प्रमाणित किया गया है।
मशीन की विशेषताएं:
एकमात्र मशीन जिसे आई.सी.एम.आर – आईएनवी द्वारा प्रमाणित किया गया है जो कि विश्व स्वास्थ्य संगठन की साझेदारी में काम कर रही एक वैश्विक स्वास्थ्य संस्था है।
यह विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण एशिया में निर्धारित एच-5 रेफरेंस लैब—नेशनल इंस्टीच्यूट ऑफ वायरोलॉजी, पुणे—द्वारा परीक्षित एकमात्र मशीन है।
पुणे के अग्रणी कोविड केयर सेंटर—नायडू हॉस्पीटल—में कोविड-पॉजिटिव मरीजों के स्वाब और स्प्युटम पर इसका 90 दिनों तक सफलतापूर्वक क्लीनिकल परीक्षण किया जा चुका है।
यह महाराष्ट्र सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं शोध निदेशालय द्वारा अनुशंसित और प्रस्वीकृत है।
इस डिवाइस को पेटेंटेड टेक्नोलॉजी के साथ सफलतापूर्वक तैयार किया गया है।
विरोनील नामक इस ’कोरोना किलर’ को इंस्टॉल करके आप सैनिटाइजेशन की लागत को कम कर सकते हैं जिससे 4 से 6 महीनों में ही इस मशीन की कीमत की भरपाई की जा सकती है।
आप HVAC सिस्टम की ऊर्जा लागत पर भी बचत कर सकते हैं क्योंकि यह सिस्टम में व्याप्त सभी माइक्रोबियल, फंगस एवं एल्जाई को निरंतर रूप से हटाता रहेगा, जो कि आम तौर पर HVAC सिस्टम की ऊर्जा खपत को बाधित करते हैं। इससे आपके बिजली के खर्चों में 10% से 15% तक की बचत होगी।
यह मशीन रिलायंस,,नायडू हॉस्पिटल, एचपीसीएल, आयकर विभाग, लीबिया के दूतावास, लार्सन ऐंड टूब्रो, फिल्म फेयर एवार्ड्स जैसे संस्थानों में सफलतापूर्वक इंस्टॉल किया जा चुका है।
यह मशीन 300 वर्गफीट से लेकर 1000 वर्गफीट तक के एरिया साइज़ में उपलब्ध है और HVAC सेंट्रल एयर कंडीशनिंग सिस्टम में इंस्टालेशन के माध्यम से आपके पूरे संस्थान को सुरक्षित बना सकती है।
( Hide )
  1. अब ये आ गयी तो शिवपुरी में कोई कोविड पेशेंट नही मरेगा क्या

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129