शिवपुरी। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी एवं प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष माननीय श्री कमलनाथ पूर्व मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार एवं जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष पंडित श्रीप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एक ज्ञापन 4 जून 2021 शुक्रवार को दोपहर 12:30 बजे जिलाधीश को सौंपा जाएगा
उक्त आशय की जानकारी देते हुए कार्यालय प्रभारी महामंत्री राजेश बिहारी पाठक एवं चंद्र कांत शर्मा ने बताया कि ज्ञापन में कोरोना महामारी से संबंधित महत्वपूर्ण विषयों पर माननीय राष्ट्रपति से निवेदन किया जाएगा कि प्रतिदिन एक करोड़ वैक्सीनेशन सुनिश्चित करने व भारत के हर नागरिक को यूनिवर्सल मुफ्त वैक्सीनेशन दिलवाने का उल्लेख किया जाएगा।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष पंडित श्रीप्रकाश शर्मा ने समस्त जिला कांग्रेश पदाधिकारी .प्रदेश पदाधिकारी .ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष .सेवादल. युवक कांग्रेस. एनएसयूआई. महिला कांग्रेश .किसान कांग्रेश .पिछड़ा वर्ग महिला. पिछड़ा वर्ग. अल्पसंख्यक. अनुसूचित जाति. जनजाति .मछुआ प्रकोष्ठ .एवं समस्त कांग्रेस जनों से ज्ञापन प्रेषित करते समय कोबिड नियमों का ध्यान रखते हुए मास्क लगाकर एक प्रतिनिधिमंडल के रूप में देने जाने हेतु समय पर पधारने का आग्रह किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें